Jan suraj Party: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर, 2 अक्टूबर 2024 को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने अपने नए राजनीतिक दल ‘जन सुराज’ की स्थापना की घोषणा की। इस महत्वपूर्ण घोषणा के दौरान, प्रशांत किशोर ने पार्टी के उद्देश्यों और दृष्टिकोण को साझा किया, जिसमें बिहार और देश के विकास के लिए एक नई राजनीतिक दिशा देने की बात कही गई। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी जनहित और सुशासन को प्राथमिकता देगी, और जनता की आवाज़ को राजनीति के केंद्र में लाएगी।
Table of Contents
शराब बंदी की नीति को उखाड़कर फेंक देंगे
प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2024 को पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सभा में अपनी पार्टी ‘जन सुराज’ की घोषणा करते हुए कहा कि उनका अभियान पिछले दो-ढाई साल से चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग से ‘जन सुराज’ पार्टी को मंजूरी मिल गई है। अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने बिहार की शराबबंदी नीति पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो एक घंटे के भीतर शराबबंदी नीति को पूरी तरह समाप्त कर देंगे। उनका मानना है कि इस नीति को बदलना प्रदेश के हित में होगा।
जय बिहार का दिया नारा
प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज’ की स्थापना के दौरान पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में ‘जय-जय बिहार’ का नारा देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस दिलाना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य है कि बिहार एक ऐसा राज्य बने, जिसे देश और दुनिया में कोई गाली न दे सके। प्रशांत किशोर ने बताया कि ‘जन सुराज’ की विचारधारा किसी विशिष्ट राजनीतिक धारा से बंधी नहीं है, बल्कि इसकी नींव मानवता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनकी सभा में समाजवादी, अंबेडकरवादी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य और मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी पार्टी सभी विचारधाराओं से ऊपर उठकर मानवता को सबसे अहम मानती है।
‘न तो हमें मुख्यमंत्री बनना है और न ही विधायक’
प्रशांत किशोर ने अपनी सभा में आगे कहा, हमारा उद्देश्य यह है कि धर्म और जाति के नाम पर किसी के साथ भेदभाव न हो। न तो हमें मुख्यमंत्री बनना है और न ही विधायक, बल्कि हमारा असली लक्ष्य यह है कि अपने जीवनकाल में हम एक ऐसा बिहार देख सकें, जहां हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र से लोग रोजगार की तलाश में आएं। तभी हम मानेंगे कि बिहार में सही मायनों में विकास हुआ है।
बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के करेंगे इंतजाम
प्रशांत किशोर ने अपनी सभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा, आप जिसे चाहें वोट दें, लेकिन हम आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम जरूर करेंगे। उन्होंने बिहार के विकास को लेकर सवाल उठाने वालों का जवाब देते हुए कहा, कुछ लोग पूछ रहे हैं कि अगर लालू यादव, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी बिहार का विकास नहीं कर पाए, तो प्रशांत किशोर कैसे करेगा? लेकिन हम आपको करके दिखाएंगे। प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ‘जन सुराज’ का मकसद बिहार को शिक्षा, रोजगार और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है, और इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।