17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024
HomeराजनीतिHemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा,...

Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिला, पढ़ें पूरी लिस्ट

Hemant Soren Cabinet: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कैबिनेट का विस्तार करते हुए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है।

Hemant Soren Cabinet: झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अब हेमंत सोरेन के 11 नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कैबिनेट का विस्तार करते हुए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस विस्तार और पुनर्वितरण के तहत मुख्यमंत्री ने कुछ महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। मुख्यमंत्री ने खुद के पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा, गृह, पथ निर्माण, भवन निर्माण, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग रखे हैं। अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न महत्वपूर्ण विभाग सौंपे हैं।

प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने जारी की अधिसूचना

इस पुनर्वितरण का उद्देश्य विभागों की कार्यक्षमता बढ़ाना और राज्य के विकास को गति देना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों को विभिन्न विभाग सौंपकर उन्हें जिम्मेदारियों के साथ सशक्त किया है ताकि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें। विभागों के बंटवारे की अधिसूचना सरकार के प्रधान सचिव वंदना डाडेल के हस्ताक्षर से जारी की गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास विभाग:

1 कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग
2 गृह विभाग
3 पथ निर्माण विभाग
4 भवन निर्माण विभाग
5 मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग

हफीजुल हसन

  • अल्पसंख्यक कल्याण
  • निबंधन
  • पर्यटन
  • कला-संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग
  • नगर विकास एवं आवास विभाग

सत्यानंद भोक्ता

  • श्रम विभाग
  • नियोजन विभाग
  • प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग
  • उद्योग विभाग

रामेश्वर उरांव (तीसरी बार वित्त मंत्री)

  • योजना एवं विकास विभाग
  • वाणिज्य कर विभाग
  • संसदीय कार्य विभाग

दीपक बिरुआ

  • अनुसूचित जाति विभाग
  • अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • परिवहन विभाग

बन्ना गुप्ता

  • स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग
  • परिवार कल्याण विभाग
  • खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग

चंपई सोरेन

  • जल संसाधन विभाग
  • उच्च-तकनीकी शिक्षा विभाग

दीपिका पांडेय सिंह

  • कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
  • आपदा प्रबंधन विभाग

बैद्यनाथ राम

  • स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
  • उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

इरफान अंसारी

  • ग्रामीण विकास विभाग
  • ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग

बेबी देवी

  • महिला, बाल विकास एवं सामुदायिक सुरक्षा विभाग

मिथिलेश ठाकुर (लगातार तीसरी बार)

  • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

हेमंत सोरेन ने जीता विश्वासमत

इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया। विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट पड़े जबकि विपक्ष में शून्य वोट पड़े। क्योंकि बीजेपी विधायक ने वोटिंग के समय विधानसभा से वॉकआउट कर लिया। वोटिंग से पहले विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

ईडी ने 31 जनवरी को किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में इसी साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी। 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए। इसके बाद अगले दिन 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
0kmh
2 %
Sat
22 °
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
27 °

Most Popular