22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeराजनीतिBihar Politics: तेजस्वी के मछली खाने वीडियो से गरमाई बिहार की राजनीति,...

Bihar Politics: तेजस्वी के मछली खाने वीडियो से गरमाई बिहार की राजनीति, बीजेपी ने बताया सनातन विरोधी

Bihar Politics: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था| इस वीडियो में तेजस्वी यादव वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए दिखाई दे रहे थे।

Bihar Politics: बढ़ती गर्मी के साथ बिहार में राजनीतिक पारा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्येक नेता अपने-अपने तरीके से अपनी पार्टी या गठबंधन का प्रचार कर रहा है। मंगलवार को लालू यादव के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था|

इस वीडियो में तेजस्वी यादव वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए दिखाई दे रहे थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के इस वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि सनातनी होने का दवा करने वाले तेजस्वी तुष्टिकरण करते हैं।

तेजस्वी को बताया सनातन विरोधी:

इस समय चैत्र नवरात्रि चल रही है| सनातन धर्म में नवरात्रि के नौ दिन माता के माने जाते हैं, जिसमें लोग मीट, मछली और प्याज आदि से दूर रहते हैं। ऐसे में खुद को सनातनी होने का दवा करने वाले तेजस्वी ने नवरात्रि के पहले ही दिन मछली खाने का वीडियो पोस्ट किया है। अब बीजेपी ने तेजस्वी यादव के इस वीडियो को एक बड़ा मुद्दा बना लिया है। यहाँ तक कि बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव को सनातन धर्म का विरोधी बताया है| कुछ समय पहले राहुल गांधी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था|

राहुल गांधी का भी वीडियो हुआ था वायरल:

इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी सावन के महीने में लालू यादव के परिवार के साथ मटन खाते हुए नजर आ रहे थे| बीजेपी ने उस वक़्त भी विधानसभा चुनावों के दौरान इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनाया था। जिसके चलते, हिंदी भाषी प्रभावी तीनों राज्यों में कांग्रेस की पराजय हुई थी। माना जा रहा है कि अब नवरात्रि में तेजस्वी के मछली खाने वाले वीडियो से उनकी और कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ सकती हैं| हालाँकि वीडियो पर 8 अप्रैल की तारीख लिखी हुई है, लेकिन यह नवरात्रि यानि 9 April को पोस्ट की गर्द है।

तेजस्वी ने दिया बीजेपी के आरोपों का जवाब:

बीजेपी द्वारा वीडियो को लेकर हंगामा करने के बाद तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि उन्होंने भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए ही यह वीडियो पोस्ट किया था और हम अपनी सोच में सही साबित हुए। उन्होंने आगे लिखा कि ट्वीट में तारीख लिखी हुई है लेकिन अंधभक्तों को क्या पता।

लालू के खिलाफ परिवारवाद के आरोप:

वहीं बीजेपी नेताओं ने लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया है। परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लालू यादव की पार्टी चला रही है| इस कंपनी में लालू यादव और उनका परिवार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल है| साथ ही बीजेपी नेताओं ने कहा कि परिवार में जितने बच्चे पैदा होंगे कंपनी के शेयर उन्हीं के पास रहेंगे और वही मालिक होंगे।

टीएमसी पर भी साधा निशाना:

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ दिल्ली में टीएमसी नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर पर निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी कुछ दिन बाद केंद्रीय एजेंसियों कह देंगी कि बंगाल भारत का अभिन्न अंग नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर संघीय ढांचे में केन्द्रीय निकाय काम नहीं करेगा तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान के निकाय वहां काम करेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि टीएमसी नेताओं को मरना चाहिए।

तेजस्वी ने वीडियो शेयर किया:

बता दें कि इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने खुद शेयर किया था। वीडियो में वे हेलिकॉप्टर पर मुकेश सहनी के साथ लंच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे लंच में चेचरा मछली और रोटी खा रहे थे। वीडियो में तेजस्वी कह रहे थे कि चुनावी वातावरण में उन्हें खाने के लिए दस से पंद्रह मिनट ही मिलते हैं। साथ ही अपने इस वीडियो में उन्होनें यह भी कहा बाहर काफी गर्म लू चल रही है, इसलिए उन्होंने मट्ठा, बेल का जूस, सतुआ और तरबूज का जूस अपने साथ रखा है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
94 %
0kmh
20 %
Fri
26 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °

Most Popular