25.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025
Homeराजनीतितेजस्वी यादव का ऐलान- हर घर को एक सरकारी नौकरी, 20 दिनों...

तेजस्वी यादव का ऐलान- हर घर को एक सरकारी नौकरी, 20 दिनों में लाएंगे कानून

Bihar Election: तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बिहार में हर उस घर में एक सरकारी नौकरी देंगे, जिसके घर में कोई सरकारी सेवक नहीं है।

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बजते ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने जनता को लुभाने के लिए एक क्रांतिकारी घोषणा की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया कि अगर आरजेडी की सरकार बनी, तो बिहार के हर ऐसे घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जहां वर्तमान में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है।

Bihar Election: तेजस्वी का ‘शंखनाद’

यह वादा नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक एक दिन पहले किया गया, जिसे तेजस्वी ने ‘शंखनाद’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह पहली घोषणा है और आगे और विजन सामने आएंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि यह योजना वैज्ञानिक तरीके से लागू होगी और सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर इसके लिए विधेयक लाया जाएगा। यह ऐलान बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास है, जहां विपक्ष ने रोजगार को मुख्य चुनावी एजेंडा बना लिया है।

Bihar Election: घोषणा का विवरण: हर घर नौकरी का सपना

तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया, बिहार में हर उस घर में एक सरकारी नौकरी देंगे, जिसके घर में कोई सरकारी सेवक नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में जितने भी ऐसे परिवार हैं, जहां सरकारी नौकरी का अभाव है, उनके लिए सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर अधिनियम लाया जाएगा। योजना को वैज्ञानिक आधार पर लागू करने का दावा करते हुए तेजस्वी ने कहा, अब हमसे पूछा जाएगा कि हम यह कैसे करेंगे। तो हम बता दें कि हम इसे वैज्ञानिक तरीके से करेंगे और हमारे पास सभी चीजों का आंकड़ा है। यह वादा सामाजिक और आर्थिक न्याय को जोड़ते हुए बिहार के ‘नवजागरण’ का हिस्सा बताया गया।

Bihar Election: ‘हम जुमलेबाजी नहीं करते’

तेजस्वी ने इसे ‘जुमला’ नहीं बल्कि हृदयस्पर्शी कसम करार दिया, हम कोई जुमलेबाजी नहीं कर रहे हैं। एक कसक है हमारे मन में। आरजेडी का यह वादा बिहार की लगभग 7.4 करोड़ आबादी वाले राज्य में युवाओं की बेरोजगारी दर (लगभग 15 प्रतिशत) को ध्यान में रखकर किया गया है, जहां सरकारी नौकरियां ही युवाओं का सपना हैं।

Bihar Election: एनडीए सरकार पर हमला: 20 साल की ‘असुरक्षा’ का आरोप

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार को ‘असुरक्षा’ दी गई है। उन्होंने वर्तमान सरकार की ‘बेरोजगारी भत्ता’ देने की योजना को खारिज करते हुए कहा, आज ये लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं, नौकरी देने की बात नहीं कर रहे। तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए ने उनकी ही घोषणाओं की नकल की है, तेजस्वी की दिखाई राह का इन लोगों ने नकल किया। उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं, लेकिन वह पर्याप्त नहीं थीं। अब नई सरकार में इसे और विस्तार दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा, तेजस्वी जो कह रहा है, वह करेगा। यह संभव है। यह ऐलान महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा लगता है, जहां आरजेडी बिहार की 243 सीटों पर एनडीए को कड़ी टक्कर देने को तैयार है। वर्तमान में एनडीए के पास 129 विधायक हैं, जबकि विपक्ष के पास 112।

नामांकन से पहले ‘शंखनाद’

बिहार चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। तेजस्वी ने इसे चुनावी जंग का ‘शंखनाद’ बताते हुए कहा, हमें पूरी आशा है कि बिहार की जनता हमें आशीर्वाद देगी।आरजेडी का यह वादा बेरोजगारी, विकास और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। विपक्ष नेता ने कहा कि नई सरकार ‘सही और सटीक’ होगी, जो बिहार को नई दिशा देगी।

यह भी पढ़ें:-

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज: अब कंफर्म टिकट की बदल सकेंगे तारीख, जानें क्या होंगे नियम

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
34 °

Most Popular