Bihar Congress: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए ‘हर घर अधिकार’ अभियान की शुरुआत की है। सोमवार को पटना में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत कांग्रेस की ‘5 प्रमुख गारंटियों’ के साथ जनता तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
Table of Contents
Bihar Congress: ‘गुलदस्ते’ में 5 गारंटियां
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी की ओर से ‘गारंटी का गुलदस्ता’ पेश किया गया है, जिसमें 5 प्रमुख वादे शामिल हैं:
- माई बहन मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता।
- वृद्ध और दिव्यांग पेंशन योजना में हर महीने ₹1500 की पेंशन।
- 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली सभी उपभोक्ताओं को।
- 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और बीमा सुविधा।
- भूमिहीन परिवारों को मकान के लिए 5 डिसमिल तक जमीन।
इन गारंटियों के अलावा कांग्रेस ने स्टार्टअप फंड, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद, और लाखों सरकारी नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने का वादा भी किया है।
Bihar Congress: जनता से सीधा संवाद
राजेश राम ने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी जनता से सीधे संवाद कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को समझकर चुनावी घोषणापत्र तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, रोजगार और स्वास्थ्य का अधिकार भी जनता को देना हमारा लक्ष्य है, जैसा पहले हमने शिक्षा, भोजन और सूचना का अधिकार दिया था।
प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस बिहार में जनभावनाओं के अनुरूप योजनाएं लेकर आई है। माई बहन मान योजना और हर घर झंडा जैसे अभियानों ने पहले ही काफी समर्थन हासिल किया है, अब इस नई पहल के ज़रिए इन अभियानों को आगे बढ़ाया जाएगा।
Bihar Congress: संगठित तैयार, बैठकों में रणनीति
‘हर घर अधिकार’ अभियान की शुरुआत से पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों, विधान पार्षदों, विभाग प्रमुखों, प्रकोष्ठों के नेताओं और सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक भी आयोजित हुई। इस बैठक में सभी जिलों के प्रभारी और ऑब्जर्वर भी मौजूद थे।
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में नेता मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव सुशील पासी, अभय दुबे, शाहनवाज आलम, देवेंद्र यादव, और पूनम पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता बैठक में उपस्थित रहे।
संपर्क, संवाद और जनजागरण पर फोकस
कांग्रेस के इस अभियान का उद्देश्य है कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की गारंटियों और योजनाओं से अवगत कराएं। इसके साथ ही चौपाल, माई बहन मान योजना और हर घर झंडा अभियान पूर्व की तरह सक्रिय रहेंगे और हर ज़िले में नियमित तौर पर जनसंपर्क और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस का यह अभियान राज्य में उसकी मौजूदगी को फिर से मजबूत करने की एक बड़ी कोशिश है। पार्टी को उम्मीद है कि ये वादे बिहार की जनता को अपनी ओर आकर्षित करेंगे और आगामी चुनाव में उसका प्रदर्शन बेहतर होगा।
BJP-JDU के कई कद्दावर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पूर्णिया की मेयर के पति और समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा बीजेपी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक कुणाल किशोर सहनी और जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जितेंद्र कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और भाजपा नेता कुणाल को प्रदेश प्रभारी अल्लावरु ने सदस्यता दिलाई है।
यह भी पढ़ें:-
हरिद्वार के बाद अब बाराबंकी में बड़ा हादसा: महादेव मंदिर में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत 29 घायल