Amit Shah: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वे कांग्रेस और आप पार्टी से जुड़े हैं। इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को भी दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है।
अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम को उस व्यक्ति के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे व्यक्ति को असम से अरेस्ट किया गया है। असम के सीएम हिंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री के फर्जी वीडियो मामले में अरेस्ट किए गए शख्स का नाम रीतम सिंह है।
Table of Contents
कांग्रेस और आप पार्टी से है लिंक:
रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस ने अहमदाबाद और असम से जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनका संबंध कांग्रेस और आप पार्टी से बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम सतीश वंसोला है।
सतीश वंसोला कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है। सतीश वंसोला कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का PA है। वहीं दूसरे शख्स की पहचान आरबी बारिया के तौर पर हुई है।
क्या बोले जिग्नेश मेवाणी:
अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में PA सतीश वंसोला की गिरफ्तारी पर जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि वह किसी भी फेक चीज का सपोर्ट नहीं करते है। लेकिन आज युग सोशल मीडिया का है।
मेवाणी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को को इसलिए गिरफ्तार किया जा रहा है कि ताकि चुनाव के समय कोई प्रचार ना कर पाए। साथ ही जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया कि भाजपा का आईटी सेल फर्जी खबर चलाता है।
असम से कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार:
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामलें में एक अन्य शख्स को असम से गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में असम कांग्रेस के कार्यकर्ता रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। असम सीएम बिस्वा ने बताया कि रीतम सिंह कांग्रेस का वॉर रूम का संयोजक है।
तेलंगाना सीएम को भी भेजा नोटिस:
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए तलब किया है। रेड्डी ने कहा कि वे डरने वालों में से नहीं हैं। साथ ही तेलंगाना सीएम ने आरोप लगाए कि पीएम नरेन्द्र मोदी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे हैं। अब वह दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या था मामला:
दरअसल, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो को एडिट किया गया था। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा था अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी के जीतने के बाद एससी/एसटी रिजर्वेशन को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि यह साफ हो गया कि अमित शाह का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है वह एडिट किया हुआ है।
वहीं ओरिजनल वीडियो वर्ष 2023 में तेलंगाना में दिए एक भाषण का था। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की ओर से चुनाव अयोग में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए अमित शाह के वीडियो के साथ डीप फेक से छेड़छाड़ की गई और वीडियो वायरल किया गया।
पीएम मोदी ने भी लगाए आरोप:
इस मामले में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्धंद्धी अब बीजेपी सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इसके लिए वे तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को सातारा जिले के कराड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी एआई का गलत इस्तेमाल कर उनके और अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं की बातों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की अगर कोई फर्जी वीडियो दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।