10.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसSIP Calculator: रोजाना बचाए सिर्फ 50 रुपए, बुढ़ापे में मिलेगे 50 लाख

SIP Calculator: रोजाना बचाए सिर्फ 50 रुपए, बुढ़ापे में मिलेगे 50 लाख

SIP Calculator: निवेश से जुड़े सलाहकारों का कहना है कि आपको निवेश पर ज्यादा रिटर्न लेना है तो ​सोच समझकर निवेश करना होगा। यानी वैसी जगह निवेश करना होगा जहां ज्यादा रिटर्न मिलता हो।

SIP Calculator: आज के समय में सभी को बचत करना चाहिए। किसी को बुढ़ापे के लिए तो किसी को कोई बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। यदि आप ढंग से निवेश करेंगे। हर महीने छोटी रकम भी निवेश कर आप एक निश्चित अवधि के बाद लाखों रुपये का रिटर्न मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट दमदार रिटर्न मिल सकता है। अगर आप हर रोज 50 की बचत से SIP के जरिए 15 लाख रुपए का फंड बना सकते हैं।

कहां करना चाहिए निवेश
यदि आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो आपके लिए SIP बढ़िया विकल्प है। आपको एसआईपी के माध्यम से कुछ सालों में अच्छा रिटर्न मिल सकते हैं। इसके लिए आप हर महीने 500 रुपए का निवेश शुरू कर सकते है। अगर आप प्रति माह 1000 रुपए निवेश करते हैं तो आपको 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

रोजाना बचाए सिर्फ 50 रुपए, मिलेंगे 50 लाख से ज्यादा
अगर आप 50 लाख रुपए के कोर्पस बनाने का ​प्लान कर रहे है। इसके लिए आपको हर महीने 1500 रुपए एसआईपी में जमा करना होगा। यानी रोजाना आपको 50 रुपए बचाना होगा। अगले 30 साल में आपके पास करीब 53 लाख रुपए जमा हो जाएंगे।

आरडी से ज्यादा मिलता है रिटर्न
एसआईपी में आपको रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है। आरडी में इस समय सात से आठ फीसदी का ब्याज मिल रहा है। लेकिन सिप मे औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मान कर चला जा रहा है। हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश शेयर बाजार में होता है। इसलिए इसका रिटर्न भी इसी पर आधारित होता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
81 %
1kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
23 °

Most Popular