Shishu Samriddhi Yojana: हर माता पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत या निवेश करते है। कई बार हालात ठीक होने के कारण बच्चे के नाम पर निवेश करने में काफी समय लगा देते है। केंद्र के साथ कई राज्य सरकारें भी नवजात के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में आज आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है जहां जन्म होते ही बच्चे के नाम पर सावधि जमा यानी एफडी (Fixed Deposits) कराई जाती है। यह अभिभावक नहीं बल्कि राज्य सरकार करवाती है। जी हां, हम बात कर रहे है सिक्किम की। राज्य में जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना का नाम शिशु समद्धि योजना (Shishu Samriddhi Yojana) है। आइये जानते इस योजना के बारे में।
बच्चे के जन्म पर 10,800 रुपये की FD कराएगी सरकार
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘सिक्किम शिशु समृद्धि योजना’ (Shishu Samriddhi Yojana) एक नई योजना की घोषणा की। इसमें सरकार नवजात शिशु के नाम पर 10,800 रुपए की सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट करवाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ‘सिक्किम शिशु समृद्धि योजना’ का ऐलान किया था।
कब निकलवा सकते है पैसे
प्रेम सिंह तमांग सरकार नवजात शिशुओं के नाम पर 10,800 रुपए की सावधि जमा करेगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री ने बीते दिनों एक नई योजना शिशु समृद्धि योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सावधि जमा के पूरा होने और जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा तो पैसे निकाले जा सकते हैं।
सरकार ने इसलिए शुरू की ये योजना
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, हिमालयी राज्य की आबादी देश में सबसे कम 6.10 लाख है। तमांग सरकार आबादी की चिंताओं को दूर करने के लिए दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने को प्रोत्साहित करना चाहती है।