21.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसSBI Scheme: एसबीआई की इस स्‍कीम में करें निवेश, हर महीने होगी...

SBI Scheme: एसबीआई की इस स्‍कीम में करें निवेश, हर महीने होगी कमाई, जानिए पूरी डिटेल

SBI Scheme : भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्कीम लेकर आए है। इसमें एकमुश्त राशि जमा करने पर उनको समान मासिक किस्तों (EMI) में मूलधन के साथ ब्‍याज के रूप में हर महीने कमाई होगी।

SBI Scheme : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं पेश करता रहता है। एसबीआई ने अपने कस्टमर्स के लिए एक खास स्कीम पेश की है। इस योजना का नाम SBI एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम (SBI Annuity Deposit Scheme) है। एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम में एकमुश्‍त निवेश करने पर हर महीने ब्‍याज के साथ गारंटीड कमाई होती है। एसबीआई के अनुसार, डिपॉजिटर्स एकमुश्त राशि जमा कराते है तो उनको समान मासिक किस्तों (EMI) में मूलधन के साथ ब्‍याज के रूप में हर महीने कमाई होती है। आइये जानते इस योजना के बारे में।

एफडी की तरह मिलता है ब्‍याज

भारतीय स्टेट बैंक की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है। एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के जरिए आप अधिकतम 10 साल तक कमाई का इंतजाम कर सकते है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में अधिकतम रकम जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपए मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा। इसमें जितनी अवधि के लिए पैसे जमा करते हैं, उस दौरान एफडी पर मिलने वाले ब्याज ही इस स्कीम पर भी मिलता है।

सबसे से पहले प्री-क्‍लोजर

एसबीआई की इस स्‍कीम में जमाकर्ता की अचानक मृत्यु की होने पर समय से पहले स्‍कीम क्‍लोज करा सकते हैं। इसके अलावा 15 लाख रुपए तक डिपॉजिट पर भी प्रीमैच्‍योर पेमेंट भी किया जा सकेगा। इसमें प्री-मैच्‍योर पेनल्‍टी चुकानी होती है। पेनल्‍टी की दर बैंक की एफडी पर लगने वाले रेट पर होती है। बैंक के अनुसार, इस अकांउट की सिंगल या ज्‍वाइंट होल्डिंग हो सकती है। एसबीआई की इस स्‍कीम में जरूरत पर एन्यूटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की रकम का ओवरड्राफ्ट या लोन के रूप में ले सकते है।

एसबीआई एन्युटी स्कीम की विशेषताएं

  • इस डिपॉज़िट के बदले यूनिवर्सल पासबुक जारी की जाती है।
  • अधिकतम जमा राशि के लिए कोई सीमा नहीं है।
  • प्रीमैच्योर क्लोज़र 15 लाख रु. तक की डिपॉज़िट तक लागू है।
  • डिपॉज़िटर की मृत्यु के मामले में प्रीमैच्योर क्लोज़र किया जा सकता है।
  • SBI एन्युटी स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपए की राशि जमा की जा सकती है।
  • SBI एन्युटी स्कीम पर आम नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों दोनों को समान ब्याज दिया जाता है।
  • डिपॉजिट 36, 60, 84 या 120 महीने (3 साल, 5 साल, 7 साल या 10 साल) की अवधि के लिए की जा सकती है।
  • इस योजना के तहत भुगतान डिपॉज़िट होने के बाद अगले महीने से किया जाएगा। अगर उस – महीने वह तारीख (29, 30 या 31) नहीं है तो एन्युटी का भुगतान अगले महीने की पहली तारीख को किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
37 %
2.1kmh
5 %
Mon
23 °
Tue
24 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
25 °

Most Popular