17.1 C
New Delhi
Monday, December 22, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसRule Change: आज से बदल गए पर्सनल फाइनेंस से जुड़े ये 6...

Rule Change: आज से बदल गए पर्सनल फाइनेंस से जुड़े ये 6 निमय, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change : एक मई से पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव हुआ है। इनमें एलपीजी सिलेंडर से कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट तक कई अहम बदलाव किया गया है।

Rule Change : आज से मई का महीना शुरू हो गया है। हर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होते रहते है। मई में भी कुछ नियमों में बदलाव हुआ है। इनमें एलपीजी सिलेंडर से कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट तक कई नियम बदले गए है। आज से जहां एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं दूसरी ओर बैंकों के क्रेडिट कार्ड से अब यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर ज्यादा चार्ज लिया जाएगा। आइये जानते है मई की पहली तारीख से कौन कौन से नियमों में बदलाव हुआ है जिसका आम की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे

एक मई को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस के सिलेंडर की कीमत तय करती हैं। कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। लोकसभा चुनावों के बीच कमर्शियल सिलेंडर पर 19 रुपए सस्ता किया गया है। महंगाई से जूझ रही जनता को थोड़ी राहत मिलेगी।

Mutual Fund KYC का नियम

म्यूचुअल फंड KYC के नियम में भी बदलाव किया गया है। म्यूचुअल फंड आवेदन पर आपका नाम अपने पैन कार्ड (स्थायी खाता संख्या) से मेल नहीं खाता है, तो आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। यह नियम एक मई से लागू हो गया है। अगर आप पहली बार म्यूचुअल फंड फोलियो में निवेश कर रहे हैं, तो आपका नाम और जन्मतिथि पैन पर और आयकर रिकॉर्ड में दिखाई देने वाली तारीख के समान होनी चाहिए। वरना आपको परेशानी हो सकती है।

आईसीआईसीआई बैंक

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने एक मई से अपने सेविंग अकाउंट चार्ज में बदलाव कर दिया है। नए बदलाव के मुताबिक, डेबिट कार्ड पर प्रति वर्ष 200 रुपए तक की वार्षिक फीस ली जाएगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए, यह शुल्क 99 रुपए प्रति वर्ष तय की गई है। चेक बुक की बात करें तो इस पर एक वर्ष में 25 चेक लीफलेट के लिए शुल्क शून्य होगा। इससे अतिरिक्त आपको बैंक 4 रुपए प्रति लीफ चार्ज देना होगा।

यस बैंक

यस बैंक के भी अपने सेविंग खाते के चार्ज में बदलाव हुआ है। सेविंग अकाउंट के साथ ही क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव किया गया है। अब 15,000 रुपए से अधिक के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर ग्राहक को 1 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा। यह नए नियम आज यानी एक मई से लागू हो किए गए है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कुछ बदलाव किया है। बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करते हुए जीएसजी में एक्स्ट्रा चार्ज लेगा। अब बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 20,000 से अधिक के यूटिलिटी बिल के पेमेंट पर ग्राहकों से 18 फीसदी जीएसटी के अलावा 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के निमय में बदलाव हुआ है। बैंक ने अपने स्पेशल सीनियर केयर एफडी की डेडलाइन को आगे बढ़ते हुए 10 मई कर दी है। 5 से 10 साल की एफडी स्कीम पर 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। अब 10 मई तक यह एफडी करवाते है तो आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
1kmh
0 %
Mon
22 °
Tue
27 °
Wed
24 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular