27.3 C
New Delhi
Saturday, August 30, 2025
Homeपर्सनल फाइनेंसGovt Schemes for girl Child: सरकार की ये खास योजना बच्चियों के...

Govt Schemes for girl Child: सरकार की ये खास योजना बच्चियों के लिए बेस्ट गिफ्ट, जानिए इनके फायदे

Govt Schemes for girl Child: बढ़ती महंगाई और बदलती जीवनशैली के बीच अपने बच्चों को सर्वोत्तम भविष्य देना हर माता पिता के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है। ऐसे में सुकन्या और बालिका समृद्धि योजना जैसी स्कीम आपकी बेटियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

Govt Schemes for girl Child : देश में लड़कों के ​मुकाबले लड़कियों की संख्या में काफी अंतर है। केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों ने इस पर ध्यान दिया है। पिछले कुछ सालों में लड़कियों के जीवन में बदलाव लाने और उनके लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं शुरू किए हैं। भारत सरकार के संचार मंत्रालय, डाक विभाग ने कई ऐसी बचत योजनाएं शुरू की हैं जो जमा राशि पर आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करती हैं। इन सरकारी स्कीम में थोेड़े थोड़े पैसे जमाकर बच्चों के भविष्य को लेकर टेंशन फ्री हो जाएं और मैच्योरिटी पर आपको लाखों मिलेंगे। आइए जानते है सरकार की इन योजनाओं के बारे में जिसमें इनमें थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाकर आप अपनी बेटी को भविष्य के लिए अच्छे गिफ्ट दे सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में आप अपनी 10 साल तक की बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। इस स्माल सेविंग योजना को सिर्फ 250 रुपए से शुरू कर सकते है। आप इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। एक वित्तीय वर्ष के दौरान आप एक लाख पचास हजार रुपए तक जाम करवा सकते है। इस योजना पर आपको 8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है। आपकी बेटी के 21 साल होने तक यह योजना चालू रहती है। हालांकि बच्ची के 18 साल के बाद शिक्षा के लिए आप खाते में जमा पैसे का आधा निकला भी सकते हैं।

बालिका समृद्धि योजना

केंद्र सरकार ने इसी प्रकार बालिका समृद्धि योजना शुरू की, जिसको अब राज्य सरकारें चला रही है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों में बेटी पैदा होने पर 500 रुपए दिया जाता है। इसके साथ ही बच्ची जब स्कूल जाने लगती है तो उसे हर साल स्कॉलरशिप भी मिलती है। यह 300 रुपए ये शुरू होती है जो 1000 रुपए तक मिलती है।

नेशनल स्कीम ऑफ इंसेंटिव

सरकार की नेशनल स्कीम ऑफ इंसेंटिव योजना एसी/एसटी वर्ग की लड़कियों में सेकेंडरी शिक्षा को बढ़ावा देने है। इस योजना में 8वीं कक्षा पास कर 9वीं में दाखिला लेने वाली लड़कियों के लिए सरकार 3000 रुपए की एफडी कराती है। 18 साल की उम्र में 10वीं पास करने के बाद इस राशि को ब्याज सहित निकला जा सकता है।

उड़ान स्कॉलरशिप

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड के साथ उड़ान योजना शुरू की है। उड़ान प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के दाखिले को बढ़ाना हैं। इसके तहत 11वीं में पढ़ने वाली हर लड़की फ्री ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग कर सकती है। इसका फॉर्म सीबीएसई के वेबसाइट से भर सकते है। 6 लाख से काम सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों के लिए 3 फीसद सीट का कोटा है।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: कोई कर राहत नहीं! वित्त मंत्री ने अपरिवर्तित स्लैब के साथ करदाताओं के सपने तोड़े : Govt Schemes for girl Child: सरकार की ये खास योजना बच्चियों के लिए बेस्ट गिफ्ट, जानिए इनके फायदे
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.3 ° C
27.3 °
27.3 °
73 %
3.4kmh
98 %
Sat
31 °
Sun
36 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
31 °

Most Popular