Transfer: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आयकर विभाग में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ कैडर के कुल 25 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स (PCCIT), प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकम टैक्स (PDIT), चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स (CCIT) और प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स (PCIT) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इस तबादले से दोनों राज्यों में आयकर विभाग के प्रशासनिक ढांचे में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं।
Table of Contents
Transfer: 17 अधिकारी एमपी-सीजी से स्थानांतरित
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ क्षेत्र के 17 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें कुछ अधिकारियों को एक ही जोन या विंग के भीतर पुनः तैनाती मिली है, जबकि कुछ को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित किया गया है।
भोपाल स्थित पीसीआईटी अंजू अरोरा को एक विंग से दूसरे जोन में भेजा गया है। इसी प्रकार राहुल रमन का भी इंदौर में एक विंग से दूसरे में ट्रांसफर हुआ है। रायपुर में तैनात सुनील कुमार सिंह को भी एक विंग से दूसरे में स्थानांतरित किया गया है।
दिल्ली से किशोर बी को भोपाल में पीसीआईटी (सेंट्रल) के पद पर भेजा गया है। इंदौर में ओएसडी के रूप में कार्यरत प्रदीप हेडाऊ को अब वहां के सीसीआईटी (Chief Commissioner of Income Tax) का दायित्व सौंपा गया है।
Transfer: प्रमुख नियुक्तियां और स्थानांतरण
राजाराम शाह का दिल्ली से स्थानांतरण कर उन्हें उज्जैन पीसीआईटी के पद पर भेजा गया है। माया माहेश्वरी को भोपाल स्थित पीआर एडीजी (NADT RC) से पीसीआईटी मुंबई के पद पर ट्रांसफर किया गया है। गुवाहाटी में तैनात सुखवीर चौधरी को पीसीआईटी ग्वालियर में नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मुनीश कुमार को रायपुर में पीसीआईटी नियुक्त किया गया है।
भोपाल में श्रुजनी मोहंती को एडीजी के पद पर तैनात किया गया है, वहीं कोलाकलूरी रवि किरण को रायपुर में पीडीआईटी (Principal Director of Income Tax) बनाया गया है। राम तिवारी को सीआईटी रायपुर, शिंदे सुधाकर नामदेव को डीआईटी भोपाल और रघुनाथ को सीआईटी भोपाल के पद पर नियुक्त किया गया है।
Transfer: सीबीडीटी के 8 अधिकारियों का भी ट्रांसफर
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अंतर्गत भी 8 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें अधिकतर सीआईटी (Commissioner of Income Tax) कैडर के अधिकारी शामिल हैं। अनूप सिंह को भोपाल में, योगेश कुमार शर्मा को ग्वालियर में तैनाती दी गई है।
श्रवण कुमार मीना को रायपुर से जबलपुर भेजा गया है, जबकि विजय कुमार सिंह को इंदौर से अहमदाबाद स्थानांतरित किया गया है। भारती महाजन सिंह और राजेश कुमार को भोपाल के भीतर ही अलग-अलग विंग्स में बदला गया है। गरिमा चौधरी को भोपाल से कानपुर ट्रांसफर किया गया है, वहीं रामकुमार यादव को इंदौर से भोपाल लाया गया है।
प्रशासनिक मजबूती के उद्देश्य से हुआ बदलाव
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया विभागीय कार्यक्षमता, पारदर्शिता और प्रशासनिक मजबूती को ध्यान में रखते हुए की गई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है जो सेवा की आवश्यकता और अधिकारियों के कार्यप्रदर्शन के आधार पर की जाती है।
इन तबादलों से जहां एक ओर विभिन्न क्षेत्रों में कर प्रशासन को नया नेतृत्व मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विभागीय कार्यों में गति और पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। इससे आगामी वित्तीय चुनौतियों से निपटने में विभाग को सहायता मिलने की उम्मीद है।
इन तबादलों को लेकर आयकर विभाग के अंदर हलचल तो है, लेकिन अधिकारियों के बीच इसे सकारात्मक परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि ये नई नियुक्तियां किस हद तक विभाग के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करती हैं।