27.3 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeमध्यप्रदेशRoad Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों...

Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत 13 घायल

Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। यह हादसा सिटी कोतवाली इलाके में हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरा एक तूफान वाहन और एक बल्कर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया।

Road Accident: कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सीधी-बहरी मार्ग पर उपनी गांव के पास हुआ। श्रद्धालु एक तूफान वाहन में सवार होकर मैहर मंदिर में मुंडन कराने जा रहे थे। इसी दौरान सीधी से बहरी की ओर जा रहा एक बल्कर तेज रफ्तार में आया और तूफान वाहन से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident: मृतकों की सूची

  • कुंजलाल साहू (32 वर्ष), निवासी पड़रिया, थाना बहरी, जिला सीधी
  • एतवरिया साहू (48 वर्ष), निवासी पड़रिया, थाना बहरी, जिला सीधी
  • गंगा साहू (60 वर्ष), निवासी अमिलिया
  • एतवरिया साहू (50 वर्ष), निवासी देवरी, थाना बहरी, जिला सीधी
  • सुखरजुआ साहू (34 वर्ष), निवासी देवरी, थाना बहरी, जिला सीधी
  • फूलकली साहू (50 वर्ष), निवासी देवरी, जिला सीधी
  • सुशीला साहू (40 वर्ष), निवासी देवरी, जिला सीधी

Road Accident: घायलों की स्थिति

घटना में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। उन्हें सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Road Accident: घायलों की सूची

ज्योति साहू (08 वर्ष), संध्या साहू (07 वर्ष), ममता साहू (30 वर्ष), शिवकुमार साहू (28 वर्ष), संतोष साहू (30 वर्ष), शिवम साहू (08 वर्ष), सुरेन्द्र साहू (12 वर्ष), शिवनारायण साहू (23 वर्ष), आरती साहू (23 वर्ष), सरस्वती साहू (07 वर्ष), नीरज साहू (28 वर्ष), सौरव साहू (03 वर्ष), शिवशंकर साहू (32 वर्ष), प्रदीप साहू (चालक, 30 वर्ष)।

Road Accident: घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। डीएसपी के अनुसार, देर रात 2.30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि एक बल्कर और तूफान वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई है। मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

Road Accident: तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। हादसे में शामिल बल्कर का चालक अत्यधिक गति से वाहन चला रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ गया और उसने श्रद्धालुओं की गाड़ी को टक्कर मार दी। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

Road Accident: स्थानीय प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इस गंभीर दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस बल्कर और तूफान वाहन के ड्राइवर की लापरवाही की जांच कर रही है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दे रहा है।

क्षेत्र में शोक की लहर

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। श्रद्धालु अपने बच्चे के मुंडन के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें ऐसी भयावह दुर्घटना का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया गया है।

सरकार से मुआवजे की मांग

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सरकार से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए सरकार से सहायता राशि देने की अपील की गई है। प्रशासन इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर विचार कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें-

जयपुर में IT की बड़ी रेड: आशादीप ग्रुप के 3 डायरेक्टर्स का हवाला कनेक्शन, तीन करोड़ कैश और दुबई में बेहिसाब संपत्ति के सबूत मिले! आगे ED की जांच भी संभव

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.3 ° C
27.3 °
27.3 °
85 %
4.3kmh
99 %
Wed
27 °
Thu
33 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular