25.1 C
New Delhi
Tuesday, October 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशदिल दहला देने वाला हादसा: बीजेपी विधायक की बस ने कुचला एक...

दिल दहला देने वाला हादसा: बीजेपी विधायक की बस ने कुचला एक परिवार, दंपती समेत दो मासूमों की दर्दनाक मौत

Road Accident: इंदौर शहर के सावेर थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के नाम से पंजीकृत बस ने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सावेर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को सदमे की चपेट में ले लिया। बीजेपी विधायक राकेश ‘गोलू’ शुक्ला के नाम से पंजीकृत एक तेज रफ्तार बस ने उज्जैन रोड पर बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुचल दिया। इस हादसे में दंपती महेंद्र सोलंकी (46) और जयश्री सोलंकी (38) के साथ उनके दो मासूम बेटे की मौत हो गई। घटना की भयावहता ऐसी थी कि स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और बस में तोड़फोड़ कर दी।

Road Accident: रिंगनोडिया गांव के पास रात 11 बजे की घटना

दुर्घटना इंदौर-उज्जैन हाईवे पर सानवर तहसील के रिंगनोडिया गांव के पास रात करीब 11 बजे घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार महेंद्र सोलंकी अपनी पत्नी जयश्री और दो छोटे बेटों के साथ घर लौट रहे थे। अचानक सामने से आ रही बनेस्वरी ट्रेवल्स की बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर सैकड़ों मीटर तक घिसटती चली गई। महेंद्र और जयश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ चुका था। दूसरे बेटे ने गुरुवार सुबह अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

Road Accident: विधायक की बस पर सवाल

पुलिस जांच में सामने आया कि बस बनेस्वरी ट्रेवल्स की है, जो बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के परिवार द्वारा संचालित है। बस के पीछे ‘गोलू’ लिखा होने से घटना तुरंत राजनीतिक रंग ले चुकी है। हादसे के समय विधायक बस में मौजूद नहीं थे, लेकिन बस उनके नाम से पंजीकृत है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए बस चला रहा था, जिससे नियंत्रण खो बैठा।

Road Accident: चालक मौके से फरार

सावेर थाना प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया कि चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं। ग्रामीण एसपी यांगचेन डोलकर ने कहा, “दो सदस्यों की मौके पर मौत हुई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।”

राजनीतिक बवाल: कांग्रेस का आरोप, बीजेपी का खंडन

हादसे के बाद राजनीति गरमा गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधायक की बस होने के कारण पुलिस जांच में नरमी बरत रही है। पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, इस ट्रेवल्स की बसें पहले भी हादसों का कारण बनी हैं, लेकिन बीजेपी सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने मांग की कि सीएम मोहन यादव मामले की निष्पक्ष जांच कराएं। बीजेपी प्रवक्ता अलोक दुबे ने इसका खंडन करते हुए कहा, राज्य सरकार हमेशा निष्पक्ष रहती है। कांग्रेस इस दुखद हादसे को राजनीतिक रंग दे रही है। विधायक गोलू शुक्ला ने सफाई देते हुए दावा किया कि बाइक ने खड़ी बस को टक्कर मारी थी। उन्होंने कहा, ट्रेवल्स परिवार का व्यवसाय है, लेकिन हादसे की सच्चाई जांच में सामने आएगी।

स्थानीय आक्रोश: बस में तोड़फोड़, सड़क सुरक्षा पर सवाल

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस पर पथराव कर तोड़फोड़ की। उनका कहना था कि उज्जैन रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या पुरानी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, बस की स्पीड 100 किलोमीटर से ज्यादा थी। चालक फोन पर इतना व्यस्त था कि ब्रेक लगाना भूल गया। इलाके के लोग सड़क सुरक्षा के लिए सख्ती की मांग कर रहे हैं। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा, हादसे का मुख्य कारण चालक की लापरवाही है। स्पीड ब्रेकर लगाने और चेकिंग बढ़ाने का प्लान है।

परिवार का दर्द: चार जिंदगियों का एक साथ अंत

मृतक महेंद्र सोलंकी एक निजी कंपनी में कर्मचारी थे, जबकि जयश्री गृहिणी। उनके बेटे 8 और 5 वर्ष के थे। परिवार इंदौर के निकटवर्ती इलाके में रहता था। रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक रिश्तेदार ने कहा, एक पल में सब छिन गया। बच्चे इतने छोटे थे, उनका क्या कसूर? पुलिस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जांच तेज: चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का वादा

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फरार चालक की तलाश में इंदौर और आसपास के जिलों में छापेमारी हो रही है। एसपी ने कहा, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। ट्रेवल्स पर भी कार्रवाई होगी।” यह हादसा सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर रहा है। मध्य प्रदेश में पिछले साल 50 हजार से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें 15 हजार मौतें दर्ज की गईं।

यह भी पढ़ें:-

‘क्या वोट चोरी से ही बनी कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार’: राहुल गांधी के आरोप पर BJP का पलटवार

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Tue
33 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
34 °

Most Popular