25.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeमध्यप्रदेशPM Modi in MP: मध्य प्रदेश रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे...

PM Modi in MP: मध्य प्रदेश रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- सेना से नफरत और पाकिस्तान से मोहब्बत

PM Modi in MP: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया।

PM Modi in MP: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को देशभर में 93 सीटों पर मतदान किया गया। आगामी चरणों के लिए होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों अपना पूरा दमखम लगा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने आज गुजरात में तीसरे चरण में मतदान कर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। पीएम मोदी ने खरगोन और खंडवा के बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को भारतीय सेना से नफरत और पाकिस्तान से मुहब्बत है। इसको जनता की नहीं बल्कि अपने बेटा-बेटी की चिंता सता रही है।

‘विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद लेने आया हूं’

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं विकसित भारत के संकल्प के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। नर्मदा तट पर रहने वाला मांगने वाले को निराश नहीं करता और आज मैं आप लोगों से मांगने आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में गांव में शहर में जो मेहनत कर रहे हैं, पसीना बहा रहे हैं, वही देश की ऊर्जा बढ़ाता है। जब इसे आपकी एक वोट की ताकत मिल जाती है तो कायाकल्प होने लगता है। इस एक वोट ने भारत को पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया।

एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वोट ने दुनिया में भारत का दबदबा बढ़ाया है। एक वोट ने 70 साल बाद आर्टिकल 370 हटाया, एक वोट ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है। एक वोट ने महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया, एक वोट ने भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया है। एक वोट ने मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग (कांग्रेस) देश में आग लगाने की बातें कर रहे हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन को आस्था और देशहित की परवाह नहीं है। ये लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते है।

‘ये तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है’

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य को संवार दिया और अपार अवसर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया। एक वोट की ताकत देखिए। 500 साल की प्रतीक्षा खत्म कर भगवान का भव्य मंदिर बना दिया। ये तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है।

‘देश के लिए इनके इरादे खतरनाक’

एमपी में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या वोट जिहाद मंजूर है, क्या लोकतंत्र में यह बात चल सकती है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उनकी साजिश इतनी खतरनाक है कि यह समझना हो तो आपने उनकी बातें सुनी होंगी। 20 से 25 साल कांग्रेस में रहे, जो कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेता रहे हैं और ये लोग अब कांग्रेस छोड रहे हैं। यह अजीब सी बात है और बाहर आकर खुली हवा में सांस लेते हैं।

कांग्रेस को सेना से नफरत और पाक से मोहब्बत

खरगोन में प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व सीएम कहते है कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, क्या देश का नागरिक ऐसी बात सुन सकता है। कांग्रेस के एक और साथी दल के नेता भारत को धमकी दी है और कहा पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी रखी है। पीएम मोदी ने पूछा कि आखिर क्यों पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
1.5kmh
20 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular