MP Congress News: मप्र कांग्रेस चुनाव समिति और मप्र कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों की बैठक पीसीसी कार्यालय में बीते दिन संपन्न हुई. अभा कांग्रेस कमेटी लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी (मध्यप्रदेश) की अध्यक्षा रजनी पाटिल के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में बैठक की गई है।
बैठक में समिति के सदस्य कृष्णा अल्लावरू और परगट सिंह भी उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ और दिग्विजयसिंह ने जूम के माध्यम से बैठक में शामिल हुये। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर गहन मंथन हुआ। बैठक के बाद सभी सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा हुई।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति के सदस्य पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया और डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, विभा पटेल और आशुतोष चौकसे आदि उपस्थित थे.
वहीं मप्र कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों की बैठक लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कांग्रेस नेतागण सर्वश्री जयवर्धन सिंह, नितेन्द्र राठौर, विपिन बानखेड़े, लाखन सिंह, रामचंद्र दांगी, फूलसिंह बरैया, दोगने और आरिफ मसूद उपस्थित थे.
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार अस्वस्थता के चलते अस्पताल में भर्ती होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुये। वहीं पूर्व केंद्रीयमंत्रीद्वय सुरेश पचौरी और अरुण यादव नेे पारिवारिक (विवाह) कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते अपने लिखित सुझाव भेजे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी (मध्यप्रदेश) की अध्यक्षा पाटिल, समिति के दोनों सदस्यों ने उक्त बैठकों के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक नेताओं और कांग्रेसजनों से मुलाकात की.