Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results : मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था, जिसका परिणाम आज जारी हो गया है। लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच डाला है। एमपी में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर ली है। राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। एमपी में 29 सीटों पर कमल खिला दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता और विदिशा से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। विदिशा से चुनाव जीतने के बीज शिवराज सिंह ने कहा कि एमपी में मोहन यादव की सरकार अच्छा काम करेगी। सीएम मोहन को जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नतीजों पर कहा, लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
शिवराज ने जीत के लिए जनता को प्रणाम किया
पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश में रचा इतिहास शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें यह जीत मिली है। उन्होंने जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि जनता मेरे लिए भगवान है। उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम विदिशा संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। सीधी से बीजेपी के राजेश मिश्रा जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल को हराया है। दमोह से बीजेपी के राहुल सिंह लोधी जीते। वहीं जबलपुर से आशीष दुबे जीत गए हैं। खरगोन और मुरैना से बीजेपी उम्मीदवार जीत गए हैं।
जीतू पटवारी ने ली हार की जिम्मेदारी
प्रदेश की सभी सीट पर कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी ली है। जीतू पटवारी ने कहा कि जो जनादेश मिला है, उसे सिर झुकाकर स्वीकार करते है। मै। इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर चुनाव में धनबल का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी अब आत्ममंथन और बदलाव करेगी। पार्टी में नई सोच, विचार और व्यवहार का समावेश किया जाएगा। अब वक्त है कि सरकार पीएम मोदी की गारंटियों को पूरा करे और इस दौरान कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
इंदौर में नोटा को मिले दो लाख से ज्यादा वोट
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एमपी के इंदौर में नोटा को दो लाख से ज्यादा वोट मिले है। इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या की पराकाष्ठा है। इंदौर के दो लाख से ज्यादा लोगों ने नोटा में वोट डालकर भाजपा को एक तमाचा मारा है।
2019 में बीजेपी को मिली थी 28 सीटें
बता दें कि मध्य प्रदेश में 2019 में बीजेपी ने कुल 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत दर्ज की थी। साल 2019 में कांग्रेस अपना गढ़ छिंदवाड़ा बचाने में सफल रही थी। लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ नहीं जीत पाए।