14.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
Homeमध्यप्रदेशLok Sabha Elections : MP में कांग्रेस को एक और झटका, पंकज...

Lok Sabha Elections : MP में कांग्रेस को एक और झटका, पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार भाजपा में शामिल

Lok Sabha Elections : मध्य प्रदेश में कांग्रेस में नेता पंकज संघवी और महू से पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ली।

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अंतरसिंह और पंकज संघवी बीजेपी में शामिल हो गए। महू से दो बार कांग्रेस विधायक रहे अंतर सिंह दरबार ने आज भगवा पार्टी का दामन थाम लिया। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की कुनबा लगातार बढ़ता रहा है। चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस पार्टी से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों कुछ और नेता भी बीजेपी में आ सकते है।

सीएम की उपस्थिति बीजेपी में हुए शामिल

अंतर सिंह और पंकज संघवी के साथ धार की धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष सीमा पाटीदार और उनके पति और नगर कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु पाटीदार भी भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल हो गए है। इस सभी नेताओं को प्रेदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में माला और भाजपा का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।

देशभर में बढ़ रहा है मोदी का परिवार

इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा एमपी में बढ़ा है। मालवा के बड़े कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार और पंकज सिंघवी बीजेपी की विचारधार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी आए है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और नेता भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में दो रुपए कम करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने इससे किसानों सहित सभी लोगों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने जैन समाज के अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने पिछले ढाई साल में 15 रुपए पेट्रोल और 17 रुपए डीजल की कीमत घटाई थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
3.6kmh
26 %
Sat
18 °
Sun
24 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Most Popular