IAS Transfer: मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने राज्य प्रशासन को नई गति देने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 19 जनवरी 2026 को जारी आदेश में कुल 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह फेरबदल विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों जैसे गृह, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, जनजातीय विकास, खनिज संसाधन और ऊर्जा में किया गया है।
IAS Transfer: प्रमुख तबादले और नए पद
1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी शिवशेखर शुक्ला, जो पहले संस्कृति और पर्यटन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे, अब गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाए गए हैं। उन्हें संस्कृति और धार्मिक न्यास व धर्मार्थ विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1996 बैच के उमाकांत उमराव को खनिज संसाधन विभाग से हटाकर पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। 2000 बैच के शोभित जैन अब आयुष विभाग के प्रमुख सचिव होंगे, जबकि वे पहले राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव थे। 2004 बैच के जॉन किंग्सली एआर को बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास नर्मदा घाटी विकास और जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
IAS Transfer: जनजातीय विकास और योजना विभाग में बड़े बदलाव
2007 बैच के श्रीमन शुक्ला को जनजातीय विकास आयुक्त से हटाकर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें राज्य खाद्य आयोग का सदस्य सचिव और उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग का रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। स्वतंत्र कुमार सिंह (2007 बैच) अब मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग के सचिव होंगे। वे पहले भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास निदेशक थे। तरुण राठी (2010 बैच) को नया जनजातीय विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।
IAS Transfer: मुख्यमंत्री कार्यालय और ऊर्जा क्षेत्र में नियुक्तियां
2008 बैच के आलोक कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है और उन्हें खनिज संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। विशेष गर्हपाले (2008 बैच) ऊर्जा विभाग के सचिव बने रहेंगे और उनके पास पावर मैनेजमेंट कंपनी तथा ईस्ट जोन बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
IAS Transfer: स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव
2009 बैच के धनराजू एस को वाणिज्यिक कर आयुक्त से हटाकर स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त बनाया गया है। डॉ. फातिंग राहुल हरिदास (2012 बैच) अब स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक और राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के निदेशक होंगे। दिलीप कुमार यादव (2014 बैच) को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इलैयाराजा टी (2009 बैच) को मुख्यमंत्री का सचिव, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक और पर्यटन से जुड़े अन्य संस्थाओं का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
IAS Transfer: अन्य उल्लेखनीय तबादले
अनय द्विवेदी (2010 बैच) – इंदौर में वाणिज्यिक कर आयुक्त
अनुराग चौधरी (2010 बैच) – मत्स्य संघ का प्रबंध निदेशक + मछुआ कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त सचिव
निधि निवेदिता (2012 बैच) – महिला एवं बाल विकास आयुक्त (मत्स्य विभाग का प्रभार वापस लिया गया)
ऋषि गर्ग (2013 बैच) – सेंट्रल जोन बिजली वितरण कंपनी का प्रबंध निदेशक
मनीषा सैंतिया (2013 बैच) – गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव
बुद्धेश कुमार वैद्य (2014 बैच) – माध्यमिक शिक्षा मंडल का सचिव + विमुक्त, घुमंतू जनजातियों का निदेशक (अतिरिक्त)
फेरबदल का उद्देश्य
यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल राज्य सरकार की नीतियों को तेजी से लागू करने, विभागीय कार्यक्षमता बढ़ाने और महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रभावी ढंग से चलाने के उद्देश्य से किया गया है। विशेष रूप से गृह, स्वास्थ्य, पर्यटन, जनजातीय विकास और ऊर्जा जैसे संवेदनशील विभागों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती पर जोर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-
