Harda Blast: मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद से सियासी गलियारों से लेकर प्रशासनिक खेमें तक चर्चा है. सन्नाटा है. वहीं, जिन्होंने अपनों को खोया है वहां आंसू हैं, सितम है और दर्द. इस ब्लास्ट केस में जिम्मेदार कौन है? चूक कहां हुई.
हादसे के बाद आज हरदा ब्लास्ट की गूंज दिल्ली तक है, पीएम से लेकर सीएम तक ने संवेदनाएं और सहायता की राशि दी है. लेकिक क्या एक्शन तभी होगा जब कोई हादसा होगा? इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, करीब 184 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. 217 लोग घायल हो गए,इनमें फैक्ट्री के 51 मजदूर शामिल हैं. बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव हरदा पहुंचे. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं केंद्र सरकार ने भी 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.
हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है
हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, अवैध पटाखा फैक्ट्री में 15 टन विस्फोटक था,आग लगने से इतना तेज धमाका हुआ कि उसकी आवाज हादसा स्थल से 40 किलोमीटर दूर तक सुनी गई.लोगों को लगा जैसे भूकंप आया है. सोशल मीडिया पर हरदा ब्लास्ट (Harda Blast Videos) के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में आग के बीच काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी हैं.
कई शवों के तो हाथ-पैर भी गायब हैं. हर तरफ भगदड़ मची है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चारों तरफ आग के बीच घिरे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं.
पीसीसी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक
विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों ने हरदा में हुए भीषण विस्फोट में मृतकों को श्रद्धांजलि दी.बैठक में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मध्य प्रदेश भंवर जितेंद्र सिंह, मप्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार , उपनेता हेमंत कटारे सहित कांग्रेस विधायक मौजूद.बैठक में विधानसभा सत्र के लिये कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा.
जीतू पटवारी घटनास्थल पहुंचे जीतू पटवारी और स्थानीय नेता घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मीडिया से चर्चा में इसे घटना को बताया सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या, सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.मध्यप्रदेश में बारूद माफिया काम कर रहे हैं.फ़ैक्ट्री मालिक के साथ साथ अधिकारियों पर भी हत्या का मामला हो दर्ज,मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का दिया जाए मुआवजा.घायलों को 10-10 लाख दिए जाए.