13.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशBharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकताओं ने दिए आलू,...

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकताओं ने दिए आलू, बदले में मांगा सोना

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा शाजापुर जिले में पहुंची। यहां राहुल गांधी खुली जीप में सवार थे। इस दौरान राहुल गांधी को अजीब हालात का सामना करना पड़ा। दरअसल, यात्रा के दौरान सड़क किनारे बीजेपी कार्यकर्ता खड़े थे, जिन्होंने राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। आज मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा शाजापुर जिले में पहुंची। यहां राहुल गांधी खुली जीप में सवार थे। इस दौरान राहुल गांधी को अजीब हालात का सामना करना पड़ा। दरअसल, यात्रा के दौरान सड़क किनारे बीजेपी कार्यकर्ता खड़े थे, जिन्होंने राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी ने यह नजारा देखकर अपना काफिला रुकवा लिया और जीप से उतरकर नीचे आए गए और बीजेपी कार्यकताओं के पास जाकर उनसे हाथ मिलाने लगे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को दिए आलू:

जब राहुल गांधी जीप से उतरकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास मिलने पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता को आलू दिए। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से आलू के बदले सोना देने की मांग की। इस पर राहुल गांधी मुस्कुराए और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर फ्लाइंग किस देने लगे। इसके बाद राहुल गांधी फिर से अपनी जीप में सवार हो गए।

आलू वाला वीडियो है पॉपुलर:

बता दें कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो अक्सर वायरल होता है। इस वी डियो में राहुल गांधी कथित तौर पर एक ओर से आलू डालकर दूसरी ओर से सोना निकालने की बात कहते दिखते हैं। लेकिन इस वीडियो पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी की आईटी सेल ने इसे एडिट करके शेयर किया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी जीप से उतरकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें आलू दिए और बदले में सोने की मांग की। इस पर राहुल गांधी ने उनसे हंसकर कहा कि आलू देते वक्त घबराएं नहीं। हालांकि राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से आलू लिए और उनसे हाथ मिलाया।

महाकाल के करेंगे दर्शन:

बता दें कि शाजापुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि शाजापुर के बाद राहुल गांधी की यह यात्रा उज्जैन जाएगी। वहां वे महाकाल के दर्शन करेंगे।

CM मोहन यादव क्या बोले इस यात्रा पर:

राहुल गांधी के उज्जैन जाने को लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे उज्जैन देव दर्शन करने की नगरी है और वे राहुल गांधी को शुभकामनाएं देते हैं कि भगवान के दर्शन अच्छे से कर लें। साथ ही उन्होने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें और वे पश्चाताप करें कि राम मंदिर का आमंत्रण उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था। मोहन यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिंदगी भर जिस पार्टी ने अन्याय किया है वह न्याय के प्रश्न ढूंढते हैं। पहले जो अपराध किए हैं उसके लिए कांग्रेस क्यों सार्वजनिक माफी नहीं मांगती।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular