13.1 C
New Delhi
Sunday, December 14, 2025
Homeमध्यप्रदेशसिवनी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश! हाई-टेंशन लाइन से टकराने से बाल-बाल बचा,...

सिवनी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश! हाई-टेंशन लाइन से टकराने से बाल-बाल बचा, दोनों पायलट सुरक्षित

Aircraft Crash: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन को तारों से लटकते और फिर नीचे गिरते देखा जा सकता है।

Aircraft Crash: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम करीब 6:30 बजे एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। कुरई थाना क्षेत्र के सुकतरा गांव के पास एक दो सीट वाला ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान अचानक नीचे आने लगा और 33 केवी हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकराते-टकराते बचा। प्लेन का एक पहिया तार में फंस गया, जिससे तेज चिंगारी और धमाका हुआ, लेकिन तार टूटने से विमान जमीन पर जा गिरा।

Aircraft Crash: प्लेन का पहिया हाई-टेंशन लाइन में फंसा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन को तारों से लटकते और फिर नीचे गिरते देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़ लगाई और कॉकपिट से ट्रेनर अजीत एंथनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Aircraft Crash: ग्रामीणों की सूझबूझ से दोनों पायलटों की जान बची

कुरई पुलिस थाने के जांच अधिकारी सीएस टेकाम ने बताया, “दोनों पायलट खतरे से बाहर हैं। अजीत एंथनी के सिर पर और अशोक छावा के चेहरे पर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।” उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी और पावर फेलियर का पता चला है।

Aircraft Crash: पावर चली गई थी, प्लेन अनियंत्रित हो गया: पुलिस

पुलिस के मुताबिक यह ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट 2023 से सिवनी के आसपास के इलाके में उड़ान भर रहा है। कंपनी का रनवे पास के क्षेत्र में है। विमान का एक पहिया हाई-टेंशन लाइन में फंसने से करंट का खतरा था, लेकिन तार टूट जाने से बड़ा हादसा टल गया। बिजली लाइन टूटने से आसपास के कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

Aircraft Crash: ग्रामीणों का दावा, तीसरी बार हुआ हादसा

सुकतरा और आसपास के गांव वालों में गुस्सा है। उनका कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है। पहले भी इसी कंपनी के ट्रेनिंग प्लेन दो बार रनवे पर पलट चुके हैं। एक ग्रामीण ने कहा, ये लोग लो फ्लाइंग करते हैं, कई बार खेतों के ऊपर से गुजरते हैं। अगर आज तार न टूटता तो पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता या कुछ और बड़ा हादसा हो जाता।

कुछ सेकंड और फंसा रहता तो बिजली का करंट लग जाता– चश्मदीद

चश्मदीदों ने बताया कि प्लेन पहले से ही नीचे झुक रहा था। अचानक तेज आवाज हुई, चिंगारी निकली और प्लेन खेत में जा गिरा। ग्रामीणों ने फौरन रेस्क्यू किया और दोनों पायलटों को बाहर निकाला। एक युवक ने बताया, हमने देखा कि प्लेन लाइन में फंसा है, डर लग रहा था कि करंट न लग जाए।

जिला प्रशासन और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को घटना की सूचना दे दी गई है। DGCA की टीम मंगलवार को मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करेगी। पुलिस ने एयरक्राफ्ट को सील कर दिया है और ऊपरी अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रही है।

ट्रेनिंग कंपनी को नोटिस जारी

स्थानीय विधायक और जिला कलेक्टर ने भी घटनास्थल का दौरा किया। प्रशासन ने ट्रेनिंग कंपनी को नोटिस जारी करने की बात कही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस इलाके में ट्रेनिंग फ्लाइट्स पर तत्काल रोक लगाई जाए, क्योंकि आबादी वाले क्षेत्र के ऊपर से लगातार उड़ान भरना खतरे को न्योता दे रहा है। फिलहाल दोनों पायलट अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

1 करोड़ का इनामी रामधेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने डाले हथियार, बालाघाट बना नक्सल-मुक्त

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
1kmh
40 %
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
23 °

Most Popular