25.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeदेशVinay Tyagi murder: टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी का हत्यारा...

Vinay Tyagi murder: टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी का हत्यारा एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी जख्मी

Vinay Tyagi murder: पुलिस ने गाजियाबाद में विनय त्यागी के हत्या के आरोपी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी जख्मी हो गया है। पुलिस का कहना है कि टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या लूटपाट के बाद की गई थी।

Vinay Tyagi murder: टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी को पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में मार डाला गया था। हत्या के बाद विनय त्यागी का शव राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक नाले में मिला था।

अब पुलिस ने गाजियाबाद में विनय त्यागी के हत्या के आरोपी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी जख्मी हो गया है। पुलिस का कहना है कि टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या लूटपाट के बाद की गई थी।

बाइक पर जा रहे थे बदमाश:

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि एनकाउंटर में विनय त्यागी की हत्या के आरोपी अक्की उर्फ दक्ष को मार गिराया है। उसके साथ एक और साथी था जो भागने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि अक्की उर्फ दक्ष ने 3 मई की रात को टाटा स्टील के बिजेनस हेड विनय त्यागी से लूटपाट की और इसके बाद उनकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।

ट्रांस हिंडन डीसीपी के अनुसार, 10 मई की रात को विनय त्यागी की हत्या का आरोपी दक्ष अपने एक साथी के साथ बाइक पर साहिबाबाद थाना क्षेत्र से जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अक्की उर्फ दक्ष घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

अंधेरे का फायदा उठाकर भागा दूसरा बदमाश:

घायल आरोपी दक्ष और पुलिस सब इंस्पेक्टर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बदमाश अक्की उर्फ दक्ष की मौत हो गई। वहीं सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान अक्की के साथ मौजूद दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, विनय त्यागी की हत्या का आरोपी अक्की उर्फ दक्ष सीलमपुर, दिल्ली का रहने वाला था।

पुलिस का कहना है कि 4 मई को थाना शालीमार गार्डन में हुई लूटपाट व हत्या के मामले में अक्की उर्फ दक्ष वांटेड था और पुलिस उसे तलाश रही थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस को बदमाश के पास से अवैध असला और एक लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने चलाई पुलिस पर गोली:

इस मुठभेड़ के बारे में गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन पर फायरिंग की। मुठभेड़ शुक्रवार तड़के साहिबाबाद इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश दक्ष मारा गया। दक्ष की पुलिस को विनय त्यागी की हत्या और लूटपाट के मामले में तलाश थी।

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। वहीं बाइक पर बदमाश दक्ष के साथ मौजूद दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। पुलिस उसे तलाश रही है। घायल सब इंस्पेक्टर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या दक्ष और उसके साथियों ने ही की थी। पुलिस को आरोपी दक्ष के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

घर लौटते वक्त हुई थी विनय त्यागी की हत्या:

बता दें कि टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी 3 मई को शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में लूटपाट के इरादे से दक्ष और उसके साथियों ने विनय त्यागी पर हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक विनय त्यागी टाटा स्टील में दिल्ली में बिजनेस हेड के तौर पर काम करते थे। वे मेट्रो से आते जाते थे। इससे पहले कोलकाता दफ्तर में काम करते थे लेकिन एक महीने पहले ही उनका ट्रांसफर दिल्ली किया गया था।

विनय त्यागी रात को करीब 10 घर लौटते थे। विनय त्यागी के पिता बिशंबर सिंह त्यागी ने बताया कि उस दिन विनय ने रात को फोन कर घर आने की बात कही थी। जब विनय देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर फोन किया लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। विनय त्यागी की लाश लहूलुहान हालत में एक नाले में मिली। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
38 %
1kmh
0 %
Fri
26 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular