35 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeदेशSwati Maliwal: स्वाति मालीवाल का आरोप-सीसीटीवी के साथ की जा रही छेड़छाड़,...

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल का आरोप-सीसीटीवी के साथ की जा रही छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर बदली डीपी

Swati Maliwal: AAP ने शुक्रवार को यू-टर्न लेते हुए स्वाति पर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया और उन्हें बीजेपी का मोहरा बताया, हालांकि पहले आप सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति से अभद्रता की थी। वहीं स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स पर दिल्ली पुलिस को टैग किया और लिखा कि उन्हें यह सूचना मिली है कि सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की जा रही है|

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई पिटाई का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है| AAP ने शुक्रवार को यू-टर्न लेते हुए स्वाति पर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया और उन्हें बीजेपी का मोहरा बताया, हालांकि पहले आप सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति से अभद्रता की थी।

वहीं स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स पर दिल्ली पुलिस को टैग किया और लिखा कि उन्हें यह सूचना मिली है कि सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की जा रही है| साथ ही उन्होंने शुक्रवार शाम को अपनी एक्स की डीपी लगी पर केजरीवाल की तस्वीर वाली फोटो को काला कर उसे बदल दिया।

सीएम हाउस में री क्रिएट किया गया सीन:

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस पहुंचकर स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट के सीन को फिर रीक्रिएट किया। एफएसएल की एक टीम शुक्रवार की शाम 4:40 पर मुख्यमंत्री आवास पर जांच के लिए पहुंची, जहां दिल्ली पुलिस की भी एक टीम मौजूद थी| जांच पूरी होने पर टीम करीब आधे घंटे के बाद, यानी 5:15 पर वापस लौट गई।

उसके बाद FSL की टीम अपनी अत्यधिक और हेवी इक्विपमेंट के साथ करीब सवा घंटे के बाद, यानी 6:15 बजे वापस मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची। इस दौरान भी वहां पुलिस टीम मौजूद थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के साथ लगभग आठ मिनट बाद, यानी 6:23 पर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची|

फिर स्वाति मालीवाल करीब आधे घंटे बाद 7 बजकर पांच मिनट पर सीएम आवास से बाहर निकलीं| अंत में करीब रात 12.15 बजे एफएसएल और दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास से निकली| सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कुछ सीसीटीवी कैमरों का डेटा पेन ड्राइव में ले लिया है। आज सुबह पुलिस जांच के लिए दोबारा सीएम आवास जा सकती है।

विभव ने भी मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराया केस:

वहीं,स्वाति मालीवाल के खिलाफ सीएम के निजी सहायक आरोपी बिभव कुमार ने भी लिखित शिकायत करवाई है। इस शिकायत में उन्होंने मालीवाल पर अनधिकृत प्रवेश, गाली-गलौच और धमकी देने का आरोप लगाया और साथ ही यह भी लिखवाया है कि इस पूरे मामले में बीजेपी का हाथ हो सकता है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि सीएम सुरक्षा और सीएमओ कर्मचारियों की बार-बार आपत्ति के बावजूद भी स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जबरन और अवैध प्रवेश किया और जब मालीवाल से सीएम से मिलने के लिए समय लेने को कहा गया तो स्वाति ने गालियां दीं और कहा कि एक MP को रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई|

आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप:

13 मई को सीएम आवास में केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल की पूरी पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है और स्वाति को बीजेपी का मोहरा बताया है| एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि यह पूरी घटना केजरीवाल पर झूठे आरोप लगने की एक साजिश थी|

उन्होंने कहा कि 13 मई को सुबह स्वाति मालीवाल को जानबूझ कर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर भेजा गया। बीजेपी ने स्वाति मालीवाल का चेहरा लेकर इस साजिश को रचा है। स्वाति तो बस एक मोहरा थी| आतिशी ने कहा कि जो वीडियो सामने सामने आया है उससे स्वाति मालीवाल का सारा झूठ सामने आ गया है|

अपनी प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया और उनकी शर्ट के बटन तोड़ दिए गए पर जो वीडियो सामने आया है वो पूरी तरह से अलग हकीकत बयान कर रहा है|

Swati Maliwal क्या बोलीं आप के आरोपों पर:

स्वाति ने आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर एक पोस्ट पोस्ट करते हुए कहा कि मैं 20 साल से पार्टी के लिए काम कर रही हूँ और मुझे ही कल के आए नेता BJP का एजेंट बता रहे हैं | स्वाति ने लिखा कि दो दिन पहले, पार्टी ने सब सच कबूल लिया था, पर आज एक गुंडे के डर से U-Turn ले लिया है|

यह गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि अगर वह गिरफ्तार हो गया तो सबके राज खोल देगा। इसलिए आज पार्टी ने उसके दबाव में हार मान ली है और मेरे चरित्र पर पूरी पार्टी सवाल उठा हैं | स्वाति ने आगे लिखा कि वे अकेले ही अभी तक पूरे देश की महिलाओं के लिए लड़ती आई हैं और वे अपने लिए भी लड़ सकती है। उन्होंने आप पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जितना चाहों जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा|

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को चार घंटे तक लिखित शिकायत दी है । दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में 164 के तहत भी बयान दर्ज किया है। अब किसी भी तरह से स्वाति मालीवाल अपने बयान से पलट नहीं सकती हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
35 ° C
35 °
33.1 °
55 %
3.1kmh
40 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular