27.5 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
Homeदेशदेवघर में दर्दनाक हादसा: बस-ट्रक टक्कर में 9 कांवड़ियों की मौत, 21...

देवघर में दर्दनाक हादसा: बस-ट्रक टक्कर में 9 कांवड़ियों की मौत, 21 घायल

Road Accident: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास मंगलवार को कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में 9 यात्रियों की मौत हो गई।

Road Accident: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Road Accident: हादसे की भयावहता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। कई श्रद्धालु बस में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण भी बचाव कार्य में जुट गए।

Road Accident: घायलों का इलाज जारी

देवघर ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को देवघर सदर अस्पताल और आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।

Road Accident: बाबा धाम के दर्शन को निकले थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 35 कांवड़िये सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के लिए देवघर जा रहे थे। बस जब जमुनिया जंगल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक गैस सिलेंडर लदे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसा होते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया।

राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालने में हाइड्रोलिक मशीनों की मदद ली गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना ने पूरे इलाके को किया शोकाकुल

इस हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। कई परिवारों के अरमान इस हादसे में टूट गए। देवघर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घायलों की स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे हैं और परिजनों को ढांढस बंधाया है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

झारखंड के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को संवेदना प्रकट की है और घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर विचार किया जा रहा है।

देवघर जैसे धार्मिक स्थल की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुई यह दुर्घटना व्यवस्थाओं की लापरवाही और सड़क सुरक्षा में कमी की एक कड़वी याद दिलाती है। प्रशासन और सरकार को न केवल घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा उपायों को भी सख्ती से लागू करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-

हरिद्वार के बाद अब बाराबंकी में बड़ा हादसा: महादेव मंदिर में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत 29 घायल

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
89 %
1.6kmh
100 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
34 °
Tue
35 °

Most Popular