22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeदेशPM Modi की प्रतिज्ञा और ओजस्वी भाषण: कांग्रेस, राम की विरासत, और...

PM Modi की प्रतिज्ञा और ओजस्वी भाषण: कांग्रेस, राम की विरासत, और भारत के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी! धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम के स्पीच की बड़ी बातें

PM Modi Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष दलों पर जमकर निशाना साधा.

PM Modi Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों का जिक्र किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बातें सुनने के बाद उन्हें विश्वास हो गया कि उन्होंने लंबे समय तक वहां (विपक्ष में) बैठने का संकल्प लिया है. कई लोग चुनाव लड़ने की हिम्मत खो चुके हैं, कुछ ने पिछली बार सीट बदल ली थी और इस बार भी बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने लोकसभा में कहा, ”हर बार की तरह आपने (विपक्ष ने) लोगों को निराश किया. नेता बदल गए हैं, लेकिन वही पुरानी बातें करते रहते हैं। अगर यह चुनावी साल होता तो हम और मेहनत करते. विपक्ष की इस हालत के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है कि वह कुछ नया लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विपक्ष को आगे नहीं बढ़ने दिया. विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी. ऐसा करके विपक्ष ने संसद और देश को नुकसान पहुंचाया. इस समय देश को एक स्वस्थ एवं अच्छे विपक्ष की आवश्यकता है। 

अधीर रंजन और खड़गे का जिक्र

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि अधीर बाबू की हालत हम देख रहे हैं, लेकिन परिवार की सेवा तो करनी ही पड़ेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे इस सदन से उस सदन में चले गये. गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही किनारा कर गये. 

राहुल गांधी के बारे में क्या कहा?

राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने सदन में कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने से कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की कगार पर है. ऐसा सिर्फ परिवारवाद के कारण हो रहा है. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है. 

इस दौरान जब विपक्षी दलों ने अमित शाह और राजनाथ सिंह का नाम लिया तो पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी परिवार में एक से अधिक व्यक्ति अपने बल पर, जनसमर्थन से राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं तो हम इसे परिवारवाद नहीं कहते हैं. . हम इसे परिवारवाद कहते हैं जब परिवार पार्टी चलाता है, परिवार के सदस्यों को प्राथमिकता देता है और सभी निर्णय परिवार के सदस्य लेते हैं। ये परिवारवाद है. 

पीएम मोदी ने नेहरू और इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से कहा था कि भारत को आमतौर पर मेहनत करने की आदत नहीं है. हम उतना काम नहीं करते जितना यूरोप, जापान, चीन, रूस और अमेरिका करते हैं। भारतीयों के प्रति नेहरू का दृष्टिकोण था कि भारतीय आलसी होते हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा गांधी की सोच जवाहरलाल नेहरू से ज्यादा अलग नहीं थी. उन्होंने लाल किले से कहा था- दुर्भाग्य से हमारी आदत है कि जब कोई शुभ कार्य संपन्न होने वाला होता है तो हम आत्म-संतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आती है तो हम निराश हो जाते हैं। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस के बारे में क्या कहा?

पीएम मोदी ने संसद में कहा कि हमने 17 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं. अगर हम कांग्रेस की गति से चलें तो इस काम को पूरा करने में 60 साल और लग जायेंगे. धुएं में खाना बनाते हुए तीन पीढ़ियां गुजर जाएंगी। 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ने देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है. कांग्रेस को कभी भी देश की ताकत पर विश्वास नहीं था, वे खुद को शासक मानते थे और लोगों को कम आंकते थे। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जिस तेजी से काम हो रहा है, उसकी कांग्रेस सरकार कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए, जिनमें से 80 लाख पक्के घर शहरी गरीबों के लिए बनाए गए। अगर कांग्रेस की गति से काम हुआ होता तो इतना काम पूरा करने में 100 साल, 100 पीढ़ियाँ लग जातीं। 

लोकसभा चुनाव के बारे में क्या कहा ?

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मेरे तीसरे कार्यकाल में भी ऐसा होता रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में जिस गति से काम हो रहा है, उसकी कांग्रेस कल्पना भी नहीं कर सकती. 

उन्होंने आगे कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों से भरा होगा. मैंने लाल किले से कहा था और रामलला की प्रतिष्ठा के समय भी दोहराया था कि मैं देश को अगले एक हजार वर्षों तक समृद्ध और सफलता के शिखर पर देखना चाहता हूं। 

दरअसल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. अगर इस बार भी एनडीए जीतती है तो यह हैट्रिक होगी.

विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘भारत’ पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भानुमति का गोत्र जोड़ा और फिर ‘एकला चलो रे’ करने लगे. गठबंधन का तालमेल बिगड़ गया. जब उन्हें एक दूसरे पर भरोसा नहीं है तो देश की जनता पर कैसे भरोसा करेंगे. 

आपको बता दें कि भारत के विपक्षी गठबंधन में शामिल टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि हम राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. 

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
Giriraj Sharma
Giriraj Sharmahttp://hindi.bynewsindia.com
ढाई दशक से सक्रिय पत्रकारिता में। राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर लेखन, पर्यावरण, नगरीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों में रूचि। [ पूर्व संपादक (एम एंड सी) ज़ी रीजनल चैनल्स | कोऑर्डिनेटिंग एडिटर, ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क/न्यूज़18 रीजनल चैनल्स | स्टेट एडिटर, पत्रिका छत्तीसगढ़ | डिजिटल कंटेंट हेड, पत्रिका.कॉम | मीडिया कंसलटेंट | पर्सोना डिज़ाइनर ]
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular