13.1 C
New Delhi
Sunday, February 1, 2026
HomeदेशOTT platforms: भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, ब्लॉक किए 18 OTT platforms...

OTT platforms: भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, ब्लॉक किए 18 OTT platforms और वेबसाइट्स

OTT platforms: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT platforms पर यह कार्यवाही की और उन्हें ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सरकार की ओर से कई बार चेतावनी दी गई थी। इन प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद सरकार ने कदम उठाते हुए इन्हें ब्लॉक कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक किया है।

OTT platforms: भारत सरकार ने कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डिजिटल स्ट्राइक की है। सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इनको ब्लॉक कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT platforms पर यह कार्यवाही की और उन्हें ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सरकार की ओर से कई बार चेतावनी दी गई थी।

ब्लॉक किए गए ये सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स Adult कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। इन प्लेटफॉर्म्स पर सरकार की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद सरकार ने कदम उठाते हुए इन्हें ब्लॉक कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक किया है।

एएनआई ने दी जानकारी:

न्यूज एजेंसी ANI ने एक पोस्ट के जरिए सरकार के इस डिजिटल स्ट्राइक की जानकारी दी। एएनआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। एएनआई ने पोस्ट में बताया कि ब्लॉक किए गए इन प्लेटफॉर्म को सरकार कई बार adult कंटेंट को लेकर चेतावनी जारी कर चुकी थी। एएनआई ने पोस्ट में यह भी बताया कि ओटटी प्लेटफॉर्म्स के अलावा सरकार ने देश में 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन लेते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को किया ब्लॉक:

भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत लिया है। जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को सरकार ने ब्लॉक किया है उनमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play शामिल हैं।

Adult कंटेंट को दे रहे थे बढ़ावा:

न्यूज एजेंसी के अनुसार, सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है वे Adult कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही बताया गया कि इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद अधिकतर कंटेंट में महिला को अपमानजनक स्थिति में दिखाया गया। साथ ही बयान में बताया गया कि इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में एडल्ट कंटेंट को कई तरह से इस्तेमाल किया जा रहा था

कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भी किए ब्लॉक:

सरकार ने जो डिजिटल स्ट्राइक किया है उसमें कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स भी शामिल हैं। सरकार द्वारा जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, उनमें Facebook के 12 अकाउंट भी शामिल हैं। इसके अलावा Instagram के भी 17 अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं। वही X (पुराना नाम Twitter) के 16 अकाउंट भी सरकार ने ब्लॉक किए हैं। इसके साथ ही Youtube के भी 12 अकाउंट पर एक्शन लिया गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
94 %
3.1kmh
20 %
Sat
16 °
Sun
23 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Most Popular