24.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeदेश'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजनाथ सिंह का सख्त संदेश: पाकिस्तान को दी चेतावनी,...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनाथ सिंह का सख्त संदेश: पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- अभी पूरी ‘पिक्चर’ बाकी है

Operation Sindoor: राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयर बेस से भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया और कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है।

Operation Sindoor: गुजरात के भुज एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सेना को बधाई दी और पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सिर्फ एक ट्रेलर था, जब सही समय आएगा, पूरी ‘पिक्चर’ भी दिखाई जाएगी।

Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी लाल लकीर

राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सैन्य इतिहास में शौर्य और संकल्प का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा, “यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं, बल्कि शौर्य का प्रतीक है। यह सौंदर्य का नहीं, बल्कि संकल्प का प्रतीक है। यह सिंदूर, खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने अब आतंकवाद के माथे पर खींच दी है।”

Operation Sindoor: अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की नीति को अपनाया है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत की जनता, सेना, सरकार और सुरक्षाबल, सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को समर्थन दिया, जिससे यह सफलता संभव हुई।

Operation Sindoor: आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प

राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को भगवान श्रीराम के आदर्शों से जोड़ा। उन्होंने कहा, हम अपने आराध्य श्रीराम के उस मार्ग पर चल रहे हैं, जिसमें उन्होंने ‘निसिचर हीन करउँ महि’ का प्रण लिया था। हमने भी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।

पाकिस्तान में ध्वस्त हो चुके आतंकी ढांचे

पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए रक्षा मंत्री ने उस पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ध्वस्त हो चुके आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने की कोशिशें चल रही हैं और वहां की सरकार आम जनता से वसूले गए टैक्स का पैसा अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर जैसे लोगों पर खर्च कर रही है।

IMF पाकिस्तान को वित्तीय मदद देने से पहले करे पुनर्विचार

राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान IMF से मिले पैसों का इस्तेमाल भी आतंकी गतिविधियों पर कर रहा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से अपील की कि वह पाकिस्तान को वित्तीय मदद देने से पहले गंभीर पुनर्विचार करे और आगे कोई सहायता देने से परहेज करे।

पाकिस्तान फिर से करेगा गड़बड़ी तो मिलेगा दंड

सीजफायर की स्थिति पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने फिलहाल पाकिस्तान को “प्रोबेशन” पर रखा है, जिसका अर्थ है कि उसकी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि उसका व्यवहार ठीक रहता है, तो ठीक, लेकिन यदि वह फिर से गड़बड़ी करता है, तो उसे कड़ा दंड दिया जाएगा।

‘हम आतंकवाद का देंगे करारा जवाब’

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ प्रहार को अब “न्यू नॉर्मल” बना दिया है। यह न्यू इंडिया का न्यू नॉर्मल है। अब हमारी संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वालों को प्रहार झेलना पड़ेगा। हम आतंकवाद का करारा जवाब देंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण से ही भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं।

राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सफल कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन की सफलता ने भारत की रणनीतिक क्षमताओं और राजनीतिक इच्छाशक्ति को स्पष्ट रूप से दर्शाया है।

यह भी पढ़ें:-

कश्मीर घाटी में आतंक के खिलाफ अभियान तेज, 48 घंटे में दो मुठभेड़ों में 6 आतंकी ढेर

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular