MP Murder case: मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले की अंतिम सीमा पर बसे थाना माहुलझिर के ग्राम बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में आठ लोगों की सामूहिक हत्या की गई है। इस क्रूर घटना को परिवार के ही एक युवा ने अंजाम दिया है। उसने अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चे और भाई को कुल्हाड़ी से मार डाला। हत्यारे ने दिल दहलाने वाले इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है की यह घटना रात के दो से तीन बजे के बीच हुई है। माहुलझिर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पूरे गांव को सील कर दिया। पुलिस अधीक्षक भी छिंदवाड़ा से मौके के लिए रवाना हो गए हैं। घटना के बारे में अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। घटनास्थल पर अधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
Table of Contents
21 मई को ही हुई थी शादी:
गौरतलब है कि युवक की शादी 8 दिन पहले यानि 21 मई को ही हुई थी| पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां सियाबाई (55 वर्ष), भाई श्रवण उमर (35 वर्ष), भाभी बरातो बाई (30 वर्ष), बहन पार्वती (16 वर्ष), भतीजा कृष्ण (5 ), भतीजी सेवंती (4 ), भतीजी दीपा (1.5 वर्ष) और पत्नी वर्षा (23 वर्ष) के सिर और गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर मार डाला।
साथ ही पड़ोस में रहने वाले अपने पिता के बड़े भाई के लड़के के मुंह में कुल्हाड़ी मारकर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब आसपास के लोग चिल्लाने लगे तो आरोपी भाग गया। और गांव से सौ मीटर दूर नाले के पास एक पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस ने एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
मानसिक बीमार बताया जा रहा युवक:
बता दें कि जिला मुख्यालय से बोदल कछार करीब 150 किलोमीटर दूर है। देर रात पुलिस को पता चला कि एक आदिवासी परिवार के सभी सदस्यों की हत्या हो गई है और हत्या करने वाला उसी परिवार का एक युवक है| पुलिस ने बाद में जिला मुख्यालय को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई।
खबर मिलते ही एसपी मनीष खत्री सहित वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हत्यारा युवक मानसिक रूप से बीमार था। सभी शव पुलिस ने जब्त कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।
कमलनाथ ने जताया घटना पर दुख:
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को लेकर कहा कि आरोपी ने आठ लोगों की हत्या कर सुसाइड कर लिया। इस घटना से वे बहुत दुखी हैं| उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि छिंदवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फांसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है|
उन्होंने कहा कि इस भयानक घटना से वे बेहद दुखी, आहत और स्तब्ध हैं। उन्होंने इस पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई पता लगाने की मांग की और साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को फिर से नहीं होने देने के लिए कड़े कदम उठाने की भी मांग की |
यूपी में भी हुआ था ऐसा हत्याकांड:
इससे कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा के पाल्हापुर गांव में भी ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना हुई थी| जहां एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई थी| बताया जा रहा था कि उसी परिवार के छोटे बेटे ने अपनी मां, पत्नी और तीन छोटे बच्चों की जान ले ली थी|
आरोपी ने अपनी मां को गोली से और पत्नी को हथौड़े से मार डाला था| उसके बाद आरोपी ने अपने तीन बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी भी मौत हो गई थी| एक साथ पांच हत्याएं करने के बाद आरोपी ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तब उन्हें घटनास्थल पर खून से सना एक हथौड़ा मिला था| शुरूआती जांच के अनुसार बतया जा रहा था कि आरोपी नशा करता था और और मानसिक रूप से बीमार था। हालाँकि जब पूरी जांच पड़ताल हुई तो यह बात सामने आयी की असल में इस पूरे परिवार की हत्या जमीन जायदाद के लालच में युवक के बड़े भाई ने की थी|