Mamta Banerjee: ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड पर आयोजित ईद की नमाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और लोगों को संबोधित भी किया। ममता बनर्जी ने कहा कि एक महीने तक उपवास कर ईद मनाना बहुत बड़ी बात है। यह ईद हमें ताकत और खुशियां देने वाली है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए अपना खून बहाने को तैयार हैं लेकिन अत्याचार नहीं सहेंगे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगी।
Table of Contents
मुस्लिम नेताओं को फोन कर रही बीजेपी:
इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मुस्लिम नेताओं को फोन कर रही है और पूछ रही है कि उन्हें क्या चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगी। बता दें कि यह पहली बार पर जब यूसीसी पर ममता बनर्जी ने अपनी स्थिति साफ की है। लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने इस पर टिप्पणी कर मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है।
कोई दंगा कराने आए तो चुप रहिए:
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह देश के लिए अपना खून देने को तैयार हैं लेकिन यूसीसी स्वीकार नहीं है। इस दौरान ममता बनर्जी ने लोगों से बीजेपी को वोट ना देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ भी होता है तो बीजेपी के लोग कोर्ट चले जाते हैं और हमारे लोगों को जमानत तक नहीं मिलती।
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई दंगा कराने आए तो चुप रहिए और अपना दिमाग ठंडा रखिए। वहीं केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कोई भी ब्लास्ट होता है तो बीजेपी तुरंत NIA को भेज देती है और सबको गिरफ्तार करने को कहती है।
हाल ही NIA टीम पर हुआ था हमला:
हाल ही पश्चिम बंगाल मे एनआईए की एक टीम पर हमला हुआ था। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी लगातार टीएमसी पर निशाना साध रही है। दरअसल, हाल ही एनआईए की एक टीम वर्ष 2022 में हुए एक बम धमाके के मामले में पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में छापेमारी करने गई थी।
इस दौरान वहां इकट्ठी हुई भीड़ ने एनआईए की टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने एनआईए की टीम और गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर दी थी। इस हमले में कुछ अधिकारियों को मामूली चोटें आई थीं। वहीं गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। इससे पहले पश्चिम बंगाल में ही ईडी की टीम पर भी हमला हुआ था।
शुरू हुए आरोप प्रत्यारोप:
लोकसभा चुनावों से पहले एनआईए की टीम पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने हाल ही एक जनसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर संविधान को बर्बाद करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने टीएमसी पर भ्रष्ट नेताओं को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
वहीं ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के लिए केंद्रीय एजेंसियां धमकी दे रही हैं। वहीं इस बीच एनआईए की तरफ से एक बयान जारी किया गया। इस बयान में एनआईए की तरफ से कहा गया कि उनकी टीम किसी गलत इरादे से रेड के लिए नहीं गई थी लेकिन फिर भी उनकी टीम पर हमला किया गया।
ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी बोले:
ईद की नमाज के कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हुए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मिट्टी में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का खून शामिल है। आगे उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है। ऐसे में भाईचारे को बनाए रखिए। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में दरार पैदा करना चाहते हैं और हिंदू—मुसलमानों को लड़ाना चाहते हैं, आने वाले वक्त में उनका जनाजा निकलना चाहिए।