Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। चौथे फेज में 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही ओडिशा की 28 और आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह 9 बजे तक चौथे चरण की सभी 96 लोकसभा सीटों पर करीब 10.31 फीसदी मतदान हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अभी तक सबसे ज्यादा वोटिंग 15.24 प्रतिशत हुई है। वहीं सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में 5.07 फीसदी हुई है। इसके अलावा ओडिशा में 9.25 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 9.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Table of Contents
चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार मैदान में:
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 सीटों पर कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1540 पुरुष प्रत्याशी हैं और 170 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं चौथे चरण में 10 राज्यों के 17.70 करोड मतदाता वोट डालेंगे। ये मतदाता आज इन 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। चौथे चरण में सबसे ज्यादा दांव पर बीजेपी की प्रतिष्ठा लगी है।
चौथे चरण के चुनाव में जिन 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें सबसे ज्यादा 70 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा भाजपा की सहयोगी पार्टी टीडीपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना 3 सीटों और अन्य सहयोगी दल 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछली बार बीजेपी ने जीती थी 42 सीटें:
पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 96 सीटों में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं वाईएसआर कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली थी। इसके अलावा बीआरएस ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें पिछले चुनाव में जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं।
बता दें कि आज चौथे चरण के मतदान सम्पन्न होने के साथ ही लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 380 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। इसके बाद पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठे चरण के चुनाव कराए जाएंगे। सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। सभी 543 लोकसभा सीटों के रिजल्ट 4 जून को आएंगे।
चौथे चरण में 5 केन्द्रीय मंत्री भी मैदान में:
चौथे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। चौथे फेज में 5 केन्द्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा इस फेज में देश के दो सबसे अमीर प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं। आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे TDP उम्मीदवार के पास 5,705 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसके अलावा तेलंगाना की चेवेल्ल लोकसभा सीट से खड़े हुए बीजेपी प्रत्याशी विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4,568 करोड़ की संपत्ति है।
इन सीटों पर हो रहा मतदान:
लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटें, तेलंगाना की 17 सीटें, उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, महाराष्ट्र की 11 सीटें, बिहार की 5 सीटें, जम्मू कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 4 सीटें, मध्य प्रदेश की 8 सीटें, ओडिशा की 4 सीटें और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चौथे चरण के साथ देश की 543 सीटों में से 379 सीटों पर चुनाव पूरे हो जाएंगे। वहीं आगे के तीन चरणों में 163 सीट पर वोटिंग होनी शेष है।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर:
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से पूर्व सीएम अखिलेश यादव 12 साल बाद चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक हैं। वहीं यूपी की खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मैदान में हैं।
उनके सामने समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा मधु और बसपा के प्रत्याशी अंशय कालरा मैदान में हैं। यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद साक्षी महाराज चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ इंडी गठबंधन की ओर से सपा ने अन्नू टंडन को मैदान में उतारा है।
तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता आमने—सामने हैं। वहीं तेलंगाना की सिकंदराबाद लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के दानम नागेंद्र से है।
बिहार की बेगुसराय लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इंडी गठबंधन की ओर से यहां CPI ने पूर्व विधायक अवधेश राय को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा चौथे चरण में TMC उम्मीदवार महुआ मोइत्रा, पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी, पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा, बर्धमान सीट से क्रिकेटर कीर्ति आजाद भी मैदान में हैं।