8.1 C
New Delhi
Monday, January 26, 2026
Homeदेशरेलवे का नया तोहफा: टिकट बुक करने पर मिलेगा 20 प्रतिशत का...

रेलवे का नया तोहफा: टिकट बुक करने पर मिलेगा 20 प्रतिशत का डिस्काउंट, ऐसे उठाए फायदा

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रियायती राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू की है। किराए पर 20 फीसद छूट दी जाएगी, लेकिन यह सुविधा केवल कन्फर्म टिकटों के लिए उपलब्ध होगी।

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन और दीपावली के अवसर पर यात्रियों के लिए एक विशेष रियायती राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा 8 अगस्त 2025 को जारी वाणिज्यिक परिपत्र में इस योजना की घोषणा की गई। इसका उद्देश्य त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करना, बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाना और ट्रेनों के आने-जाने का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है।

Indian Railways: 14 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

यह प्रायोगिक योजना 14 अगस्त से लागू होगी। इसके तहत यात्री जाने और वापसी की यात्रा की बुकिंग एक साथ कर सकेंगे और वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% छूट पाएंगे। यह सुविधा केवल कन्फर्म टिकट पर उपलब्ध होगी। बुकिंग ऑनलाइन (आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप) या रेलवे आरक्षण काउंटर से की जा सकेगी, लेकिन शर्त यह है कि दोनों यात्राओं की बुकिंग एक ही माध्यम से होनी चाहिए।

Indian Railways: यात्रा अवधि और तारीखें

  • आगे की यात्रा: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच
  • वापसी यात्रा: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच
    वापसी यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) लागू नहीं होगी, जिससे यात्री अपनी वापसी तिथि के करीब भी बुकिंग करा सकेंगे।

Indian Railways: योजना की मुख्य शर्तें

इस राउंड ट्रिप योजना में छूट पाने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं—

  • एक ही समूह के यात्रियों को आगे और वापसी यात्रा के लिए समान यात्री विवरण, श्रेणी और मूल-गंतव्य रखना होगा।
  • बुक किए गए टिकटों में किराया वापसी या संशोधन की अनुमति नहीं होगी।
  • रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास या पीटीओ जैसी अन्य छूटें इस योजना में मान्य नहीं होंगी।
  • चार्टिंग के दौरान अतिरिक्त किराया वसूली पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

किन ट्रेनों पर लागू होगी योजना

यह योजना सभी श्रेणियों और ट्रेनों पर लागू होगी, जिसमें विशेष ट्रेनें (ऑन-डिमांड ट्रेनें) भी शामिल हैं। हालांकि, फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनें इससे बाहर रहेंगी। इससे यात्रियों को न केवल नियमित ट्रेनों में, बल्कि त्योहारों के समय चलाई जाने वाली अतिरिक्त ट्रेनों में भी रियायत का लाभ मिलेगा।

प्रशासनिक तैयारी और सॉफ्टवेयर अपडेट

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को योजना लागू करने और इसकी पुष्टि करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को आवश्यक सॉफ्टवेयर बदलाव करने और आईआरसीटीसी तथा कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन को सूचित करने को कहा गया है, ताकि योजना को तकनीकी रूप से समय पर लागू किया जा सके।

वित्त निदेशालय की सहमति से शुरू

रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) प्रवीण कुमार ने बताया कि यह योजना रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से लागू की गई है। उनका कहना है कि इस कदम से त्योहारी सीजन में यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा, साथ ही ट्रेनों में खाली सीटों का बेहतर उपयोग हो सकेगा।

यात्रियों से अपील

रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय पर बुकिंग करें। त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है, ऐसे में पहले से राउंड ट्रिप बुकिंग कराने से सीट सुनिश्चित रहेगी और किराए में भी बचत होगी। यह रियायती राउंड ट्रिप योजना न केवल त्योहारों में यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि रेलवे की सेवा गुणवत्ता और यात्री संतुष्टि को भी बढ़ाएगी। रक्षाबंधन और दीपावली के लिए अपने टिकट जल्द बुक करने वाले यात्री इस योजना से अधिकतम लाभ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें:-

मध्य प्रदेश: स्टांप ड्यूटी में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हंगामा, जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
8.1 ° C
8.1 °
8.1 °
87 %
1kmh
1 %
Sun
12 °
Mon
21 °
Tue
21 °
Wed
18 °
Thu
22 °

Most Popular