26.1 C
New Delhi
Tuesday, October 28, 2025
HomeदेशHaryana: स्कूल बस पलटने से दर्दनाक हादसा, 6 बच्चों की मौत, 15...

Haryana: स्कूल बस पलटने से दर्दनाक हादसा, 6 बच्चों की मौत, 15 घायल, उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच

Haryana: हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि एक उच्च स्तरीय कमेटी घटना की जांच करेगी। स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया की मार्च में भी कागजात पूरे नहीं होने पर स्कूल बस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है।

Haryana: हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से एक बड़ा हादसा हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उनहानी गांव के पास स्कूल बस पलटने से इस हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई और 15 बच्चे बुरी तरह जख्मी हुए हैं। यह स्कूल बस GL Public School की बताई जा रही है। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी|

35-40 बच्चे थे बस में सवार:

बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था| इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बस ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी| उन्होंने यह भी कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी| बता दें कि हादसे का शिकार हुई बस में 35-40 बच्चे सवार थे, जो कि चौथी से 10वीं कक्षा में पढ़ते थे| आरोपी बस ड्राइवर का मेडिकल कराया गया है, पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है|

उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच:

वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने बच्चों को खो चुके परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घायलों की देखभाल के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि एक उच्च स्तरीय कमेटी घटना की जांच करेगी।

स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया की मार्च में भी कागजात पूरे नहीं होने पर स्कूल बस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है। उन्होंने राज्य भर में सभी स्कूली वाहनों को फिटनेस परीक्षण कराने का आदेश भी दिया है|

यूपी भी हुआ था हाल ही ऐसा हादसा:

इससे पहले 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में भी एक स्कूल बस पलटने से तीन बच्चों सहित एक परिचालक की मौत हो गई थी| दरअसल, यह हादसा लखनऊ में पिकनिक पर गए विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस के वापस लौटते समय पलट जाने से हुआ था| उस वक़्त इस हादसे में 32 बच्चे घायल हो गए थे जबकि तीन बच्चों व एक परिचालक समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय स्कूल बस की स्पीड बहुत तेज थी। पुलिस ने यह सूचना भी दी थी कि बताया कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ था । मरने वालों में बस का चालक (कंडक्टर) और 12 से 13 साल की उम्र के तीन बच्चे शामिल थे|

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
57 %
1.5kmh
75 %
Tue
27 °
Wed
31 °
Thu
30 °
Fri
31 °
Sat
33 °

Most Popular