26.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeदेशED Raid: दिल्ली-एनसीआर में आप नेता दीपक सिंगला के घर सहित कई...

ED Raid: दिल्ली-एनसीआर में आप नेता दीपक सिंगला के घर सहित कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

ED Raid: बता दें कि विश्वास नगर से दीपक सिंगला आम आमदी पार्टी के प्रत्याशी थे। इसके साथ ही वे आप पार्टी के गोवा प्रभारी भी हैं। बताया जा रहा है कि आबकारी नीति से मिले धन को गोवा चुनावों में खपाए जाने के मामले में ईडी ने यह छापेमारी की है। ईडी का कहना है कि आबकारी नीति घोटाले में जो रिश्वत मिली उनमें से 45 करोड़ रुपए गोवा विधानसभा चुनावों में खर्च किए गए। ईडी इसकी जांच कर रही है।

ED Raid: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी किया। अब आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंगला के ठिकानों पर छापेमारी की। बता दें कि दीपक सिंगला आप नेता होने के साथ एक मशहूर मिठाई की दुकान के मालिक भी हैं। पूर्वी दिल्ली में उनकी सिंगला स्वीट्स नाम से दुकान है जो काफ मशहूर है।

आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी हैं दीपक सिंगला:

रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी की टीम ने आप नेता दीपक सिंगला के घर सहित दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर आज बुधवार को छापेमारी की। बता दें कि विश्वास नगर से दीपक सिंगला आम आमदी पार्टी के प्रत्याशी थे। इसके साथ ही वे आप पार्टी के गोवा प्रभारी भी हैं। बताया जा रहा है कि आबकारी नीति से मिले धन को गोवा चुनावों में खपाए जाने के मामले में ईडी ने यह छापेमारी की है। ईडी का कहना है कि आबकारी नीति घोटाले में जो रिश्वत मिली उनमें से 45 करोड़ रुपए गोवा विधानसभा चुनावों में खर्च किए गए। ईडी इसकी जांच कर रही है।

हवाला के जरिए गोवा भेजे गए पैसे:

बता दें कि पीएमएलए कोर्ट में ईडी ने दावा किया था कि करीब 45 करोड़ रुपए हवाला के जरिए गोवा भेजे गए थे और उन पैसों को 2021-22 के गोवा विधानसभा चुनावों में खर्च किया गया। ईडी ने कोर्ट में दावा किया था कि आप पार्टी ने शराब घोटाले से मिले रुपयों को गोवा विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए खर्च किया था।

ईडी ने यह भी दावा किया था कि दिल्ली शराब नीति मामले में एक मनी ट्रेल का पता चला है, जिसमें आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई थी। साथ ही ईडी ने कहा था कि आप पार्टी ने रिश्वत में मिले इन पैसों को पंजाब और गोवा में हुए चुनावों में खर्च किया था। इसके साथ ही ईडी ने यह भी कहा कि रिश्वत देने वालों से मुनाफे में कमिशन भी लिया था। ईडी के अनुसार, इस कमिशन की राशि करीब 600 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

आप विधायक के घर आयकर विभाग की छापेमारी:

बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने आप विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों की छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के अगले दिन की गई थी। इनकम टैक्स की टीम ने आप विधायक के घुम्मनहेड़ा गांव में और उनके कुछ करीबियों के घरों व दफ्तरों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि शुक्रवार रात तीन गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी आप विधायक गुलाब सिंह के घर और दफ्तर पहुंचे थे। वहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने तलाशी ली। बताया जा रहा है कि अधिकारी अपने साथ वहां से कई दस्तावेज ले गए। यह भी बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने यह छापेमारी टैक्स चोरी और चुनाव में पैसों के लेनदेन मामले में की थी।

टिकट बेचने का लगा था आरोप:

बता दें मटियाला सीट से आप विधायक गुलाब सिंह पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप भी लग चुका है। इस मामले में एसीबी ने आप विधायक से पूछताछ भी की थी। गुलाब सिंह दो बार मटियाला से विधायक रह चुके हैं। गुलाब सिंह पर आरोप लगा था कि गुलाब सिंह ने निगम चुनावों से पहले छावला इलाके के एक कार्यकर्ता से पार्टी का टिकट देने के बदले में करीब एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
25 %
4.6kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular