CBI Raid: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सियासत गरमाती जा रही है। सीबीआई ने शुक्रवार को संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख के सहयोगी से जुड़े दो ठिकानों पर छापेमारी की। अब तृणमूल कांग्रेस इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंच गई है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि इससे लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा। टीएमसी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में आरोप लगाया है कि सीबीआई की इस कार्रवाई का मकसद लोकसभा चुनाव के बीच टीएमसी की छवि खराब करना है।
इसके साथ ही टीएमसी ने बीजेपी पर भी आरोप लगाए हैं। सीबीआई की छापेमारी के दौरान मिले हथियारों को लेकर टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी ने सीबीआई और एनएसजी के साथ मिलकर साजिश रची है। दरअसल, सीबीआई ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के सहयोगी और संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख के सहयोगी के ठिकानों पर उत्तर 24 परगना जिले में सुंदरबन के किनारे एक गांव में छापेमारी की। सीबीआई को वहां से रिवॉल्वर, विदेश निर्मित हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
Table of Contents
टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत:
सीबीआई की इस छापेमारी को लेकर टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है। टीएमसी ने इस पत्र में कहा कि लोकसभा चुनावों के बीच इस तरह की कार्रवाई से चुनाव पर असर पड़ सकता है। साथ ही पत्र में लिखा कि यह सब पार्टी की छवि खराब करने के इरादे से किया जा रहा है।
टीएमसी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल में 3 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में मतदाताओं को वोटिंग करनी थी। जब मतदान हो रहा था तो उसी वक्त सीबीआई ने संदेशखाली में एक खाली जगह पर जानबूझकर छापेमारी की।
टीएमएसी ने इस छापेमारी को बेईमानी भरा बताया। पत्र में आगे लिखा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि एनएसजी के बम दस्ते और अतिरिक्त बलों को भी सीबीआई ने बुलाया था। बताया गया कि छापेमारी के दौरान एक घर से कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद हुए।
सरकार और राज्य पुलिस को नहीं दी सूचना:
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने पत्र में लिखा कि राज्य सरकार और पुलिस को भी सीबीआई ने छापेमारी से पहले कोई सूचना नहीं दी। पत्र में यह भी कहा गया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई अपने साथ बम निरोधक दस्ता लेकर आई जबकि राज्य पुलिस के पास भी बम डिस्पोजल दस्ता मौजूद है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी के दौरान सीबीआई को संदेशखाली में शाहजहां शेख के करीबी के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही संदेशखाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। वहीं छापेमारी में कुछ वस्तुएं मिली हैं। बताया जा रहा है कि ये देशी बम हो सकते हैं।
छापेमारी में मिले ये हथियार:
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जब शाहजहां शेख के करीबी के यहां छापेमारी की तो वहां से विदेश निर्मित 3 रिवॉल्वर, 1 पिस्तौल, एक देसी तमंचा, भारत में बनी एक रिवॉल्वर, एक पुलिस रिवॉल्वर, प्वाइंट 45 कैलिबर के 50 कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा सीबीआई को वहां से 120 कारतूस 9 मिमी के, 50 कारतूस प्वाइंट 380 कैलिबर के और प्वांइट 32 कैलिबर के 8 कारतूस बरामद हुए हैं।
इसके अलावा गोला बारूद भी छापेमारी के दौरान बरामद हुए। बताया जा रहा है कि छापेमारी में सीबीआई को बम बनाने के मसाले और कई बम भी वहां से मिले। छापेमारी के बाद इजरायली रोबोट की सहायता से एनएसजी के कमांडो ने भी घर और उसके आसपास तलाशी अभियान चलाया। वहीं सीबीआई के साथ आए बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया।