19.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
Homeदेशनॉर्थ दिल्ली में बड़ा हादसा: पंजाबी बस्ती में 4 मंजिला इमारत ढही,...

नॉर्थ दिल्ली में बड़ा हादसा: पंजाबी बस्ती में 4 मंजिला इमारत ढही, यमुना विहार में पिज्जा हट विस्फोट

Building collapses: दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी बस्ती में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई।

Building collapses: राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी बस्ती में मंगलवार तड़के एक चार मंजिला जर्जर इमारत अचानक ढह गई। यह हादसा सुबह 2:52 बजे हुआ, जब दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को सूचना मिली। गनीमत रही कि इमारत खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, मलबे में कई वाहन दब गए, और पास की एक इमारत में फंसे 14 लोगों को डीएफएस ने सुरक्षित निकाला। इस बीच, सोमवार रात यमुना विहार में एक पिज्जा हट आउटलेट में एसी कंप्रेसर विस्फोट से पांच लोग घायल हो गए। दोनों घटनाओं ने दिल्ली में पुरानी इमारतों और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं।

Building collapses: पंजाबी बस्ती में इमारत ढहने का हादसा

सब्जी मंडी के पंजाबी बस्ती में चार मंजिला इमारत के ढहने से इलाके में दहशत फैल गई। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, सुबह 2:52 बजे सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इमारत को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पहले ही खतरनाक घोषित कर रखा था। स्थानीय प्रशासन ने दो महीने पहले मकान मालिकों को इमारत खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसकी अनदेखी की गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पास की एक इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Building collapses: आधी रात को हुआ हादसा

स्थानीय निवासी 22 वर्षीय राहुल वर्मा ने बताया, रात करीब 2:50 बजे मैंने देखा कि इमारत हिल रही थी। मैंने तुरंत शोर मचाया और लोगों को सचेत किया। इसके बाद मैं सुरक्षित जगह पर चला गया एक अन्य निवासी, 35 वर्षीय शालिनी देवी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, हमने कई बार एमसीडी को इमारत की जर्जर हालत की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रात को यह हादसा हो गया।

Building collapses: मलबे में दबे कइ वाहन

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई वाहन दब गए हैं, जिनमें दो कारें और तीन दोपहिया वाहन शामिल हैं। राहत कार्य में दिल्ली पुलिस, डीएफएस और आपदा प्रबंधन टीमें जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में इमारत की जर्जर स्थिति को ढहने का प्रमुख कारण माना जा रहा है। एमसीडी ने कहा कि इमारत 40 साल पुरानी थी और इसका रखरखाव नहीं किया गया था। बारिश और पुरानी नींव के कमजोर होने से यह हादसा हो सकता है। जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जो सात दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

यमुना विहार में पिज्जा हट विस्फोट

इससे पहले, सोमवार रात यमुना विहार के एक पिज्जा हट आउटलेट में विस्फोट ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया। रात 9:45 बजे डीएफएस को सूचना मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, विस्फोट ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एसी के कंप्रेसर में हुआ। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिनमें दो कर्मचारी और तीन ग्राहक शामिल थे। सभी को गुरु तेज बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस वजह से हुआ हादसा!

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, विस्फोट की वजह एसी कंप्रेसर में गैस लीक हो सकती है। फोरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही है। पिज्जा हट के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम हादसे से दुखी हैं और घायलों के इलाज में सहयोग कर रहे हैं। हम जांच में प्रशासन का पूरा साथ दे रहे हैं।

प्रशासन की कार्रवाई और सवाल

पंजाबी बस्ती के हादसे ने दिल्ली में जर्जर इमारतों की समस्या को फिर से उजागर किया है। एमसीडी के अनुसार, दिल्ली में 1,200 से अधिक इमारतें खतरनाक श्रेणी में हैं, लेकिन कार्रवाई धीमी है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद एमसीडी और स्थानीय प्रशासन ने समय पर कदम नहीं उठाए।

यह भी पढ़ें:-

फरीदाबाद में भीषण हादसा: एसी शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन की मौत, बेटा गंभीर

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
45 %
3.6kmh
40 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular