Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बड़ा झटका मिला है। भगवंत मान और संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से आज मुलाकात करने वाले थे लेकिन अब वे केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे। दरअसल, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने नियमों और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह मुलाकात फिलहाल कैंसिल कर दी है।
इसके साथ ही जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल का प्रशासन मैनुअल के हिसाब से ही चलता है। साथ ही भगवंत मान और संजय सिंह को बताया गया कि जेल प्रशासन उनको जल्द ही मुलाकात का नया समय बता देगा। बताया जा रहा है कि भगवंत मान ने कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल प्रशाासन से केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए समय मांगा था।
Table of Contents
जेल के अपने नियम होते हैं:
भगवंत मान और संजय सिंह की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि जेल के अपने नियम होते हैं। जेल प्रशासन जेल मैनुअल के हिसाब से ही चलता है। जेल प्रशासन को बुधवार को एक लेटर मिला था, जो भगवंत मान और संजय सिंह की केजरीवाल से मुलाकात के लिए था।
तिहाड़ जेल के डीजी आज इस लेटर का जवाब देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, लेटर का जवाब देते हुए डीजी सिक्योरिटी और मुलाकात की अगली कुछ तारीखों के बारे में बताएंगे। इसके बाद तय की गई तारीखों पर संजय और भगवंत मान तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं।
इस वजह से नहीं हो पाई मुलाकात:
बताया जा रहा है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल नियमावली के तहत तिहाड़ जेल प्रशासन को उन 10 लोगों के नाम देने थे, जिनसे वह मुलाकात कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल ने जेल प्रशासन को जो नाम सौंपे, उनमें परिवारवालों के अलावा आप पार्टी के नेता संदीप पाठक का नाम भी शामिल था। हालांकि बाद में केजरीवाल ने इस लिस्ट में संजय सिंह और भगवंत मान का भी नाम जोड़ा। इसी वजह से आज उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
मंगलवार को पत्नी और सचिव ने की केजरीवाल से मुलाकात:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और निजी सचिव विभव कुमार ने केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल के साथ एक अप्रैल के बाद उनकी यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी। वहीं जेल नियमों के अनुसार, कोई भी कैदी आमने—सामने या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हफ्ते में दो बार आगंतुकों से मुलाकात कर सकता है। हालांकि कैदी को पहले जेल प्रशासन को उन आगंतुकों के नाम बताने होते हैं।
ऐसे होती है जेल में आगंतुकों से मुलाकात:
जेल में कैदियों और आगंतुकोंं की मुलाकात के लिए एक मुलाकात जंगला होता है। यह एक लोहे की जाली होती है जेल के भीतर एक कमरे में होती है। यहां आगंतुक और कैदी जाली के दोनों तरफ खड़े होकर बात कर सकते हैं बताया जा रहा है कि भगवंत मान और संजय सिंह भी इसी तरह से केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन ने इस मुलाकात के लिए कोई खास इंतजाम करने से इंकार कर दिया।
हाइकोर्ट ने खारिज की याचिका:
हाईकोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौति देने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने केजरीवाल को बेल देने से इंकार करते हुए कहा कि ईडी के पास जो सबूत हैं, उनसे साफ पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सकिय थे। ऐसे में कोर्ट ने उन्हे जमानत देने से साफ इंकार कर दिया। हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद आज बुधवार को केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है।