26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeदेशArvind Kejriwal : केजरीवाल को नहीं मिली बेल, कोर्ट ने 23 अप्रैल...

Arvind Kejriwal : केजरीवाल को नहीं मिली बेल, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Arvind Kejriwal : आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

Arvind Kejriwal : जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाले मामले में दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने इस केस में सह आरोपी के. कविता की न्यायिक हिरासत भी 23 अप्रैल तक बढ़ाई थी। वहीं, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित राहत देने से इनकार कर दिया है।

23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद केजरीवाल को जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया। यानी अगली 23 तारीख तक दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित राहत देने से मना कर दिया है। इस मामले में कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 24 अप्रैल तक जवाब मांगा है। अदालत अब केजरीवाल मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

हाईकोर्ट से केजरीवाल को मिली निराशा

केजरीवाल को बीते दिनों हाई कोर्ट से निराशा मिली। कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए दिल्ली के सीएम को राहत देने से मना कर दिया था। हाई कोर्ट के जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार और केजरीवाल के बीच का मसला नहीं है। यह ईडी और केजरीवाल के बीच का मामला है। दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है। ऐसे में किसी को कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
57 %
2.1kmh
0 %
Wed
31 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular