16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeदेशArvind Kejriwal Bail: तिहाड़ जेल से निकलकर बोले केजरीवाल, 'मैंने कहा था...

Arvind Kejriwal Bail: तिहाड़ जेल से निकलकर बोले केजरीवाल, ‘मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया…’

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिर राहत मिल गई है।

Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिर राहत मिल गई है। 50 दिन जेल में रहने के बाद आज रिहा हो गए है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। शाम तक अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। तिहाड़ जेल से बाहर कर सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी समर्थक को संबोधित करते हुए कहा, मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया।

केजरीवाल का जेल से निकलने के बाद पहला रिएक्शन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आते ही अपने पहले बयान में कहा कि जनता न्याय करेगी। जल्द ही तानाशाही का अंत होगा। केजरीवाल ने कहा कि आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। मैंने कहा था कि जल्दी आउंगा, मैं आपके बीच आ गया। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों ने मुझे दुआएं दीं।

11 बजे हनुमान मंदिर और 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोगों को सुक्रिया, सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया। उन्होंने कहा कि सवोच्च न्यायालय की वजह आप के बीच में हूं। केजरीवाल ने कहा कि वो कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे सीएम पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है

तिहाड जेल से बाहर आकर जनता को संबोधन करते हुए सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा किया है, जिनकी वजह से आज मैं आपके बीच हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाएंगे। मैं तन-मन-धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि 140 करोड़ लोगों को तानाशाही से लड़ना पड़ेगा।

यह अंतरिम आदेश है, उन्हें सरेंडर करना होगा: अमित शाह

दिल्ली सीएम केजरीवाल की रिहाई पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अंतरिम आदेश है। उन्हें सरेंडर करना होगा। वह कहीं भी प्रचार कर सकते हैं। शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दे दी है।

केजरीवाल की रिहाई पूरे गठबंधन के लिए गेमचेंजर होगा साबित

AAP नेता व दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ताओं ही नहीं बल्कि देश के करोड़ो लोग आज के दिन का इंतज़ार कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल की रिहाई पूरे INDIA गठबंधन के लिए गेमचेंजर साबित होगा। भाजपा समझ गई है कि अरविंद केजरीवाल की रिहाई से उन्हें उन राज्यों में भी बड़ा नुकसान होने वाला है जहां AAP लड़ भी नहीं रही है।

चुनाव में खत्म होने जा रही है तानाशाही : गोपाल राय

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा कि शीर्ष कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा होने पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा, पूरी ताकत के साथ इस लोकसभा चुनाव में तानाशाही खत्म होने जा रही है। तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पटाखे फोड़े गए। एनसीपी नेता शरद पवार ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीतिक गिरफ्तारी है। वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी जिनके बयानों के आधार पर की है वे सभी बीजेपी से संबंधित हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular