Airport Bomb Threat: देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया। शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। ईमेल में दावा किया गया कि कोलकाता एयरपोर्ट सहित देश के चार अलग अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से प्रशासन में हडकंप मच गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल 26 अप्रैल को मिला। उन्होंने बताया कि इस ईमेल में दावा किया गया था कि देश के चार अलग अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। इसके बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया और चारों एयरपोर्ट की गहन जांच की गई। बम की यह धमकी कोरी अफवाह निकली।
Table of Contents
रामेश्वरम कैफे से ज्यादा बड़ा बम रखा है:
पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि उनको 26 अप्रैल को एक ईमेल मिला। इस ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट परिसर में अलग अलग जगहों पर बम रखे गए हैं। इसके बाद एयरपोर्ट की गहन जांच की गई। बताया जा रहा है कि बम की धमकी वाला फर्जी ईमेल शुक्रवार को मिला था और उसमें कहा गया था कि ये बम दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर फट जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि रामेश्वरम कैफे में भी उनकी ही टीम ने बम रखा और और कोलकाता एयरपोर्ट पर रखा गया बम उससे भी ज्यादा बड़ा है। यह ईमेल सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर प्राप्त हुआ था। साथ ही ईमेल में यह भी दावा किया था कि कोलकाता के अलावा तीन अन्य हवाईअड्डों पर भी बम रखे गए हैं।
मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो:
कोलकाता एयरपोर्ट के अलावा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेल में धमकी देने वाले ने लिखा कि जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 गेट पर बम एक काले रंग के बैग में रखा है। इसके बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने गहन जांच शुरू की और बम ढूंढने में लग गया।
वहां साइबर टीम भी पहुंच गई। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। बम की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईसतर्क हो गईं। हालांकि एयरपोर्ट पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके साथ ही बम की धमकी देने वाले ने मेल में लिखा था कि वह बेंगलुरु में बैठा है पकड़ सको तो पकड़ लो।
ईमेल का सोर्स ढूंढ रही पुलिस:
रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल राजेश नाम की आईडी से भेजा गया था। अब साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की टीम और सुरक्षा एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। वहीं कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट अधिकारी, सीआईएसएफ और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं।
पहले भी मिली ऐसी धमकियां:
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी मिली हो पिछले चार महीने में इस तरह की यह तीसरी धमकी थी। कुछ दिन पहले ही देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
वहीं इस बार धमकी मिली और उसमें कहा गया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर रामेश्वरम कैफे से भी बड़ा बम रखा है। रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को बम ब्लास्ट हुआ था। रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है।