27.3 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeफैशनSummer Look: गर्मियों मे ऐसे करें कपड़ों का चुनाव, स्टाइलिश दिखने के...

Summer Look: गर्मियों मे ऐसे करें कपड़ों का चुनाव, स्टाइलिश दिखने के साथ रहेंगे कंफर्टेबल

Summer Look: सर्दियों का मौसम जा चुका है और गर्मियों ने धीरे-धीरे पैर फैलाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप और पसीने से बेहाल कर देने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जो धूप और गर्मियों में भी हमें सुकून दे सकें। गर्मियों में अपनी वॉर्डरोब को अपडेट करना बहुत मुश्किल होता है।इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आइए आपको बताते है गर्मियों में अपने वॉर्डरोब को सुंदर बनाने के कुछ तरीके।

Summer Look: सर्दियों का मौसम जा चुका है और गर्मियों ने धीरे-धीरे पैर फैलाना शुरू कर दिया है। चिलचिलाती धूप और पसीने से बेहाल कर देने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जो धूप और गर्मियों में भी हमें सुकून दे सकें। इसके अलावा हमें कुछ खास रंगों का भी चयन इस प्रकार करना चाहिए जो गर्मियों में भी हमारे लुक को बेहतर बनाते हैं।

गर्मियों में अपनी वॉर्डरोब को अपडेट करना बहुत मुश्किल होता है। अक्सर लोग इसे लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं और उल्टा-सीधा मैनेजमेंट कर लेते हैं, जिससे यह समझ नहीं आता है कि क्या पहनें और क्या नहीं। कई बार तो इस वज़ह से हमारा मूड भी ख़राब हो जाता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आइए आपको बताते है गर्मियों में अपने वॉर्डरोब को सुंदर बनाने के कुछ तरीके।

मौसम के अनुरूप खरीदें सेलेक्टिव कपड़े:

अक्सर हम शौक-शौक में ढेरों कपड़े खरीद लेते हैं। परन्तु जब इन्हें पहनने का टाइम आता है तो यह हमें आरामदायक या ट्रेंडिंग नहीं लगते हैं। हमारी वार्डरोब भी बिना वजह के बिना मतलब के कपड़ो से भर जाती है। इसलिए हमेशा मौसम के अनुरूप सेलेक्टिव कपड़े ही खरीदने चाहिए।

खासकर महंगे कपड़े खरीदने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लेना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ आप अपने पैसों की बचत कर पाएंगे बल्कि साथ-साथ अपनी वार्डरोब को भी अच्छे से मैनेज कर सकेंगे।

पुराने कपड़ों को नए स्टाइल में करें क्रिएट:

हम अक्सर जो कपड़े पहनकर बोर हो जाते है उन्हे पुराना समझकर फेंक देते हैं। परन्तु क्या आप जानते है कि यदि आप थोड़ा सा क्रिएटिव सोचें तो इन पुराने कपड़ो से भी नए-नए स्टाइल क्रिएट कर सकते हैं। आजकल इंटरनेट पर पुराने कपड़ो को किस तरह से नए रूप में स्टाइल करें, इसको लेकर कही तरह के वीडियोज भी मिल जाते हैं। आप इन तरीको को अपनाकर अपने ओल्ड ऑउटफिट को एक नया और ट्रेंडिंग लुक दे सकते हैं।

गर्मियों के लिए करें ऐसे कपड़ों का चुनाव:

गर्मियों में आप लाइट, पस्टल या लेमन ग्रीन कलर के कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं। सूरज की तेज रोशनी के साथ यह कलर्स आपको और भी सुन्दर एवं अट्रैक्टिव दिखाते हैं। अगर आप ट्रेडिशनल पहनने के शौकीन है तो इस रंग के कॉटन के कुर्ते आपको एक स्मार्ट लुक देंगे। लाइट कलर्स के इन कॉटन कुर्ते में आप काफी सहज महसूस करेंगे।

इस रंग के कपड़े पहनें:

आजकल, पेस्टल कलर काफी लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि गर्मियों में पेस्टल कलर का सूट या कपड़े पहनना आपके लिए अच्छा हो सकता है। आप इस रंग के दुपट्टे भी कैरी कर सकते हैं। जो दिखने में काफी आकर्षक लगते हैं। लैवेंडर और ब्लू कलर लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं और आजकल इनकी मांग भी बढ़ी है। यह कलर गर्मियों में सूरज की रोशनी में और भी चमकदार दिखते हैं और आपको एक एलिगेंट लुक देते हैं।

गर्मी में चुनें ऐसे कपड़े:

गर्मियों के मौसम में अच्छे कपड़े चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मौसम में सबसे जायदा प्रॉब्लम पसीने की होती है | इसलिए हमेशा ऐसे कपड़ो का चयन करना चाहिए जिसमें पसीना जल्दी अब्सॉर्ब हो सके और आप लाइट एंड ड्राई फील करे | इसकी लिए आप जॉर्जेट, रेयॉन, लिनन, शिफॉन या कॉटन जैसे कपड़ों का चयन कर सकते है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.3 ° C
27.3 °
27.3 °
85 %
4.3kmh
99 %
Wed
27 °
Thu
33 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °

Most Popular