20.1 C
New Delhi
Thursday, October 16, 2025
HomeफैशनRadhika Merchant Look: हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट का लुक रहा वाओ….

Radhika Merchant Look: हर फंक्शन में राधिका मर्चेंट का लुक रहा वाओ….

Radhika Merchant Look: अनंत अंबानी की होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फ़ंक्शन में हर लुक रहा बेहद दिलकश।

Radhika Merchant Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक  गुजरात के जामनगर में हुए। इस दौरान हर फंक्शन में राधिक मर्चेंट का लुक रहा वाओ…..

राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश में काफ़ी ग्लैमरस दिखीं।

उन्होंने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना। ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी। 

राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश पर रेनबो ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा। रेड होली फ्रिंज्ड हॉल्टर नेक वाली जॉर्जट मिनी ड्रेस में राधिका बहुत खूबसूरत दिखीं। 

प्री वेडिंग बैश के दौरान ‘जंगल फीवर’ थीम को फॉलो करते हुए राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर की टाइगर प्रिंट वाली ड्रेस पहनी थी। 

राधिका ने प्री वेडिंग फंक्शन में तीन रंग का चिकनकारी घाघरा पहना। जिसमें लाइट पिंक, ब्राउन और ब्लू-ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल किया गया था। साथ ही उन्होंने टू लेयर डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक में चार चांद लगाए थे।

अपने प्री वेडिंग बैश में राधिका ने व्हाइट लॉन्ग फ्लेयर्ड डिटेल्ड एम्बेलिश्ड स्कर्ट भी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने जैकेट टॉप पेयर किया था। साथ ही उन्होंने डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स कैरी किया।

प्री वेडिंग इवेंट के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था।

जिस पर जरी और जरदोजी के साथ हाथ की कढ़ाई की गई थी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
83 %
0kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °
Mon
32 °

Most Popular