29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटWhat The Hell Navya Season 2: यंग जनरेशन की गाली गलौज की...

What The Hell Navya Season 2: यंग जनरेशन की गाली गलौज की आदत से लेकर शादी के बाद रोमांस तक पर बेबाकी से बोलीं जया बच्चन

What The Hell Navya Season 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन मुंहफट हैं। वह कभी भी कुछ भी बोलने में पीछे नहीं हटती हैं। अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट शो में जया ने यंग जनरेशन पर बेबाकी से जवाब दिए। जिन्हें जानकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

What The Hell Navya Season 2: जया बच्चन को पब्लिक प्लेस पर कहीं भी फोटो क्लिक करवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। यही वजह है कि जया के सामने जब भी पेप्स आते हैं तो वह किसी ना किसी वजह से पैप्स को डांट देती हैं। जया बच्चन किसी को कुछ भी कहने में बिल्कुल हिचकिचाती नहीं हैं। अपनी बेबाकी और बिंदास एटिट्यूड की वजह से पेप्स भी जया से दूरी बनाए रहते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में भी कारनामा कर दिखाया। 

नव्या (Navya Naveli Nanda) के पॉडकास्ट What The Hell Navya सीजन 2 में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने शादी और यंग जनरेशन के गाली देने पर खुलकर अपनी राय रखी। नव्या के पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा बतौर गेस्ट आए। इस दौरान जया बच्चन और श्वेता (Shweta Bachchan Nanda) ने खुलकर नव्या की टांग खींचाई की और जमकर सवाल-जवाब किए।

‘व्हाट द हेल नव्या’ का सीजन 2 नव्या के यूट्यूब चैनल पर ज़ोरों से स्ट्रीम कर रहा है। इसका पहला एपिसोड फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। नव्या के पॉडकास्ट शो पर जया बच्चन ने शादी और यंग जनरेशन को लेकर खूब बेबाक़ी से जवाब दिया। पॉडकास्ट में तीन जनरेशन की महिलाएं बैठीं और तीन अलग-अलग उम्र की महिलाओं का जैसा माइंडसेट होता है उसपर ही इस शो में चर्चा हुई। वहीं जया ने यंग जनरेशन को गाली-गलौज करने वाला बताया और साथ ही शादी पर दिल खोलकर अपने मन की बात कही। 

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ सीजन 2 में के पहले एपिसोड में जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा नजर आईं। इस पॉडकास्ट के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हमारी 3 मोस्ट फेवरेट लेडीज वापिस आ गई हैं। वीडियो में इस बार हमारी बातचीत जिंदगी में तीन जनरेशन के बारे में होगी यहां खूब सारी हंसी है और भी बहुत कुछ है..’व्हाट द हेल नव्या’ तो है ही’।

पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या अपनी मां और नानी के साथ कितनी कंफर्टेबल होकर बातचीत करती नजर आईं। यह इस पॉडकास्ट में साफ़ नज़र आ रहा है। शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन जनरेशन के लोग आपस में कैसे अपने विचारों को एक-दूसरे के सामने ज़ाहिर करते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि जब तीन जनरेशन एक साथ एक ही जगह पर अपनी राय रखती हैं तो क्या होता है। इसी पर बात करते हुए जया बच्चन नव्या को काफी छेड़ती नजर आईं। जया नव्या से कहती हैं आप लोग गाली बहुत देते हो। तो नव्या कहती हैं, मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर दिख गया। इसके बाद श्वेता कहती हैं, ‘नहीं आपको मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं पता’।

इसके बाद जब तीन जनरेशन पर बात होती है तो जया कहती हैं, ‘रोमांस शादी के बाद खिड़की से बाहर चला जाता है, शादी के बाद ये चला जाता है’। इसपर श्वेता कहती हैं, ‘लेकिन मैं जानती हूं कि ये सब कुछ मेरे घर में चल रहा है’ तो इसपर जया कहती हैं, ‘हां..हां, तुम्हारी बातें ऐसी लग रहीं जैसे कोई और जिन्हें हम जानते हों’ इसी तरह की फनी बातें नव्या के शो के नये ट्रेलर में देखने को मिलीं। ये शो यूट्यूब पर स्ट्रीम कर रहा है जिसे आप नव्या के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular