21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
HomeएंटरटेनमेंटUrvashi Rautela:  फ़्लॉप होने के बेवजूद यह एक्ट्रेस एक फ़िल्म के लिए...

Urvashi Rautela:  फ़्लॉप होने के बेवजूद यह एक्ट्रेस एक फ़िल्म के लिए चार्ज करती हैं करोड़ों

Urvashi Rautela: बॉलीवुड और टॉलीवुड फ़िल्मों में अपने हुस्न के जादू से सभी को घायल करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करतीं हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि उनकी कोई भी फ़िल्म अभीतक सुपरहिट नहीं हुई है। तो आख़िर क्या वजह है कि उर्वशी को फ़िल्म निर्माता एक फ़िल्म के लिए मुंह मांगी रकम देते हैं।

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने अपने करियर में अब तक एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी है। बावजूद इसके उर्वशी रौतेला के  बॉलीवुड और टॉलीवुज में खूब टशन हैं। जी हाँ उर्वशी एक फ़िल्म लिए के लिए मनाचाही रक़म लेती हैं। वो मनचाही फीस करोड़ों से कम नहीं होती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत हैं। उनकी ख़ूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं, जिनमें बॉलीवुड और टॉलीवुड के कई नामी स्टार्स और फ़िल्म निर्माता-निर्देशक भी शामिल हैं। वो बात अलग है कि फ़िल्म इंडस्ट्री में उनका एक्टिंग करियर ऊंचाइयों को नहीं छू पाया है। बावजूद इसके उर्वशी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।

उर्वशी ने अब तक कोई हिट फिल्म नहीं दी है लेकिन उनके टशन में कोई कमी नहीं है। एक फ्लॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद वे एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपए वसूलती हैं। तो वहीं ख़बर है कि उर्वशी के हाथ अब एक फ़िल्म लगी है जो कि साउथ के सुपरस्टार के साथ होगी। यानी की फ़्लॉप होने के बावजूद भी उर्वशी बड़े पर्दे पर साउथ के सुपस्टार के साथ धमाल मचाती नजर आएंगीं।

सूत्रों की मानें तो उर्वशी एक फ़िल्म के लिए नहीं बल्कि प्रति एक मिनट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वैसे ऐसा होना नामुमकिन तो नहीं है, बाक़ी इस बात की सच्चाई तो उर्वशी से बेहतर कौन जानता होगा। बहरहाल, आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला के 70.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी नेट वर्थ 550 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है। उर्वशी कई म्यूजिक एल्बम के में भी नजर आ चुकी है, जिसके लिए वह मोटी रकम वसूलती हैं।

इतना ही नहीं उर्वसी फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय भी हैं। सूत्रों की माने तो 29 साल की उर्वशी रौतेला 63 साल के साउथ सुपरस्टार की लीड हीरोइन बनने जा रही हैं। जी हाँ साउथ के सुरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘एनबीके 109’ में नज़र आएँगी। इस फ़िल्म में उर्वशी एक्शन और स्टंट सींस करती नज़र आएँगी। जिसके लिए वह लगातार फेमस मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कॉनर मैकग्रेगर से स्पेशल ट्रेनिंग ले रहीं हैं।

मैकग्रेगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘वह शाहरुख़ खान के बाद बॉलीवुड में सिर्फ़ उर्वशी रौतेला को ही जानते हैं। उर्वशी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत स्टार हैं। वह एक अमेजिंग एक्ट्रेस हैं। वह इंडिया और मेरे लिए ब्यूटी का शाइनिंग एग्जाम्पल हैं। उनकी फिटनेस अमेजिंग है।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला के पास कईं अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम 3’, बॉबी देओल, दुलकर सलमान, नंदामुरी बालकृष्ण के साथ ‘एनबीके109’ सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक), रणदीप हुडा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश 2’ और ‘ब्लैक रोज़’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। लेकिन सबसे पहले उर्वशी रौतेला ‘जेएनयू’ नाम की एक बायोपिक में भी धमाल मचाती नज़र आएँगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular