34.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSurbhi Chandna Bride to be: टीवी एक्ट्रेस ने शादी से पहले बैचलरेट...

Surbhi Chandna Bride to be: टीवी एक्ट्रेस ने शादी से पहले बैचलरेट में गर्लगैंग संग खूब काटा गदर

Surbhi Chandna Bride to be: टीवी सीरियल इश्कबाज फ़ेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलरेट पार्टी में जमकर धमाल मचाया।

Surbhi Chandna Bride to be: सुरभि चंदना ने शादी से पहले अपनी बैचेलर पार्टी में खूब धमाल मचाया है। एक्ट्रेस की गर्ल गैंग की फ़ोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। सुरभि की फ़्रेंड्स ने भी मस्ती टाइम को एंजॉय करने में कोई कोर-सकर नहीं छोड़ी।

इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बता दें कि सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग मार्च में शादी करेंगी। इससे पहले सुरभि और करण के रोके की रश्म का वीडियो उन्होंने ख़ुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

शादी से पहले अगर दुल्हन को कोई सरप्राइज़ कर सकता है तो वो हैं उसकी दोस्त या फिर उसका हमसफ़र। यहाँ बात हो रही है सुरभि की गर्ल गैंग की। जो अक्सर सुरभि के साथ इंस्टाग्राम पर अपने मज़ेदार मीम्स और वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं।

शादी से पहले सुरभि को भी एक धमाकेदार सरप्राइज मिला है। सुरभि को ये सरप्राइज उनकी गर्ल गैंग ने दिया है। एक्ट्रेस की क्लोज फ्रेंड्स ने मिलकर उनके लिए सरप्राइज बैचलर पार्टी रखी। इस पार्टी में सभी ने जमकर धमाल मचाया और खूब मस्ती की।

सुरभि की गर्ल गैंग ने किसी बहाने से एक्ट्रेस को बुलाया। वहीं, सुरभि पिंक कलर का सूट पहनकर अपनी बैचलर पार्टी में पहुँची थी। सुरभि की गर्ल गैंग ने पूरी तैयारी की हुई थी। एक्ट्रेस ने फ्रेंड्स ने होने वाली दुल्हन के लिए कमरे को डेकोरेट भी कराया था।

सुरभि की गर्ल गैंग में इश्कबाज की को-स्टार श्रेणु पारिख का नाम सबसे पहले हैं, क्योंकि श्रेणु उनकी बेस्ट फ़्रेंड हैं। टीवी सीरियल के समय से ही दोनों की दोस्ती काफ़ी गहरी हुई थी। आज दोनों बेस्ट बड़ी हैं।इसके अलावा उनकी फ़्रेंड और एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव भी इस सरप्राइज पार्टी का हिस्सा रहीं। सुरभि की पार्टी में मानसी शैंपेन की बोतल खोलती नजर आईं।

टीवी एक्ट्रेसेस ने साथ में पूल पार्टी भी की। ये सभी हसीनाएं साथ में खूब एंजॉय करती नजर आईं। सुरभि ने अपने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। वहीं, बैचलर पार्टी में सुरभि के लिए एक खूबसूरत केक भी लाया गया। एक्ट्रेस केक के साथ पोज देती भी नजर आईं। वाइट चॉकलेट केक के ऊपर सुंदर ब्राइड का पोल देती डॉल लगी हुई है और इस केक को फ्लॉवर से ख़ूबसूरती से सजाया गया। जिसे देखकर किसी का भी मन इस केक को खान का करने लगेगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
34.4 ° C
34.4 °
34.4 °
14 %
5.8kmh
0 %
Sat
34 °
Sun
41 °
Mon
41 °
Tue
41 °
Wed
42 °

Most Popular