22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeएंटरटेनमेंटShraddha Kapoor Boyfriend: श्रद्धा कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के नाम से उठाया...

Shraddha Kapoor Boyfriend: श्रद्धा कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के नाम से उठाया पर्दा

Shraddha Kapoor Boyfriend: ख़ुशख़बरी… श्रद्धा कपूर के फैंस को जिस ख़बर का बेसब्री से इंतज़ार था वह घड़ी अब आ गई। फाइनली अब कहीं जाकर श्रद्धा ने अपने और राहुल मोदी के रिश्‍ते को ऑफिशियल कर दिया है, जानिए कैसे।

Shraddha Kapoor Boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेसश्रद्धा कपूर को लेकर कई दिनों से यह अफ़वाह ज़ोरों पर थी कि उनका कोई सीक्रेट बॉयफ़्रेंड है। इस ख़ास इंसान का नाम वह रिवील नहीं करना चाहती थीं। लेकिन अब पूरा मामला साफ़ हो गया है। श्रद्धा और राहुल का रिश्ता अब पक्‍का ही समझो। क्योंकि एक्‍ट्रेस के गले में R वाले लॉकेट से यह साफ़ हो गया है कि R से राहुल मोदी ही हैं। वैसे भी आर से भला और कौन हो सकता है क्योंकि हाल ही में श्रद्धा और राहुल को कई बार एकसाथ सपॉट किया जा चुका है।

R से राहुल ही उनके रूमर्ड बॉयफ़्रेंड हैं। यह बात तब साफ़ हुई जब एक्‍ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरों इंस्‍टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में श्रद्धा के गले में R नाम का लॉकेट साफ़ देखा जा सकता है। वैसे भी श्रद्धा का नाम s से शुरू होता है और उनका नीक नेम ch से शुरू होता है। एक्ट्रेस का नीक नेम चिरकुट है। बहरहाल, उनके फैंस यही समझ रहे हैं क‍ि एक्‍ट्रेस ने राहुल संग रिश्‍ता कंफर्म कर दिया है।

बीते कुछ महीनों से राहुल मोदी के साथ श्रद्धा कपूर के रिश्‍ते की हर जगह चर्चा है। जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में वह राहुल के साथ पहुंची थीं, वहीं बीते दिनों रिपोर्ट आई कि राहुल और श्रद्धा अपने रिश्‍ते को लेकर जल्‍द ऐलान करने वाले हैं। दोनों के परिवार को भी यह जोड़ी पसंद है। अब इसी बीच रविवार देर शाम श्रद्धा ने कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके गले में लटके R वाले पेंडेंट यानी लॉकेट पर हर किसी की नजर अटकी हुई है।

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह पर्पल कलर के नाइट सूट में नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने चार तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह मजाकिया अंदाज में चेहरे बना रही हैं। श्रद्धा की प्‍यारी मुस्‍कान के अलावा इन तस्‍वीरों में उनके गले का लॉकेट ऐसा है, जो सभी का ध्‍यान खींच रहा है। उनके गले में चेन है और साथ में R लिखा हुआ लॉकेट।

श्रद्धा ने इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कुछ नहीं, संडे है तो कुछ नहीं कर रही।’ जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट डाला, फैंस और चाहने वालों ने इस पर रिएक्‍ट करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, ‘ये R नाम के लॉकेट का क्या रहस्य है जीजी।’ एक अन्‍य ने लिखा, ‘लगता है राहुल मोदी ही इसकी वजह हैं।’ एक मजेदार कॉमेंट में लिखा था, ‘आर फॉर रिचर्ड’, जिस पर श्रद्धा ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, ‘ओह, लेकिन नहीं।’

श्रद्धा कपूर के इस नए पोस्‍ट पर प्रीति जिंटा ने भी कॉमेंट किया है। प्रीति ने कई सारे लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। इस पर श्रद्धा ने रिप्‍लाई भी किया है। एक्‍ट्रेस ने लिखा है, ‘मैं भी आपको टीवी पर देखकर प्‍यार से भर गई। प्‍लीज आप सिर्फ अपने ही नहीं, बल्कि हर मैच में आएं।’ श्रद्धा यहां IPL मैच में प्रीति जिंटा की मौजूदगी का जिक्र कर रही थीं।

बता दें कि राहुल मोदी मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े हैं। उन्‍होंने सुभाष घई के व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। राहुल के पिता आमोद एक मशहूर बिजनसमैन हैं। राहुल मोदी ने 2011 में लव रंजन की फिल्‍म ‘प्यार का पंचनामा’ के सेट पर इंटर्नशिप की थी। इसके अलावा वह ‘आकाश वाणी’ जैसी फिल्‍मों में भी असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर रह चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular