13.1 C
New Delhi
Sunday, February 1, 2026
HomeएंटरटेनमेंटRihanna: प्री वेडिंग में धुआंधार परफॉर्मेंस के बाद विदेश रवाना हुईं सिंगर

Rihanna: प्री वेडिंग में धुआंधार परफॉर्मेंस के बाद विदेश रवाना हुईं सिंगर

Rihanna: चारों ओर मुकेश अंबानी और नीतू अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा है। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फ़ंक्शन में धुआंधार परफॉर्मेंस देने के बाद विदेश रवाना हुईं पॉप सिंगर रिहाना।

Rihanna: अनंत राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस से रिहाना ने सभी का दिल जीत लिया। शो के बाद पॉप सनसेसन रिहाना जामनगर से विदेश रवाना हुई। लेकिन उससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैपराजी को जमकर पोज दिए साथ ही उनके साथ सेल्फ़ी और फ़ोटोज़ भी खिंचवाई।

1 मार्च से शुरू हुए अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन में तमाम हस्तियाँ शिरकत करने पहुँची। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट के पहले दिन इंटनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। वहीं दो दिन के लिए भारत आईं रिहाना अब अपने देश के लिए रवाना हो चुकी हैं।

रिहाना ने बीते दिन अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन कॉकटेल पार्टी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से गर्दा उड़ा दिया। इंटरनेशन सिंगर के गानों पर पूरी अंबानी फैमिली सहित तमाम गेस्ट झूमते हुए नजर आए।

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद इंटरनेशलन पॉप सिंगर रिहाना ने एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में पैप्स को पोल दिए। इतनी बड़ी स्टार होने के बाद भी उनका इतना सिंपल अंदाज सभी को लुभा गया।रिहाना इस दौरान पिंक कलर की ड्रेस के साथ ब्लू स्टॉल में बेहद खूबसूरत दिखीं। इस पूरे लुक को उन्होंने ब्लैक शूज के साथ कंप्लीट किया।

इस दौरान रिहाना के हाथ में एक ख़ास पेंटिंग भी देखी गई जिसपर थैंक्यू लिखा था। रिहाना अपने इस इंडिया टूर से काफ़ी खुश दिख रही थीं।इस दौरान हर किसी की निगाहें रिहाना पर ही टिकी हुई थी और हर कोई उनके साथ एक तस्वीर क्लिक कराने के लिए बेताब दिखा। इस वक़्त रिहाना ने जमकर फ़ोटो खिंचवाईं और कई कैमरामैन के साथ भी फ़ोटो क्लिक कराई।

रिहाना ने एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिसवालों के साथ भी तस्वीरें क्लिक कराईं। इंटरनेशनल स्टार का ये जेस्चर हर किसी का दिल जीत रहा है। रिहाना ने अनंत-राधिका के ग्रैंड प्री वेडिंग बैश में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘शो सबसे अच्छा था। मैंने आठ साल में कोई रियल शो नहीं किया है। मैं और शो के लिए जल्द ही भारत आना चाहती हूं।’

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
94 %
3.1kmh
20 %
Sat
16 °
Sun
23 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Most Popular