32.7 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटRihanna Ambani: राधिका-अनंत अंबानी की शादी में आवाज़ का जादू बिखेरेंगी रिहाना

Rihanna Ambani: राधिका-अनंत अंबानी की शादी में आवाज़ का जादू बिखेरेंगी रिहाना

Rihanna Ambani: अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंग्शन शुरू हो चुका है। इस शादी में अपनी आवाज़ का जादू बिखरने के लिए हॉलीवुड सिंगर रिहाना भी अपने भारीभरकम लगेज के साथ पहुँच चुकी हैं।

Rihanna Ambani: जामनगर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके है। इस शादी में शामिल होने के लिए दुनियाभर से तमाम हस्तियां शिरकत करने पहुंच रही हैं। इस मौके का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें रिहाना का लगेज दिखाया जा रहा है। इस लगेज को देखकर लोग हैरान हैं और कह रहे हैं- ऐसा लग रहा है कि दहेज और शगुन सारा रिहाना की तरफ से ही है क्या।

दरअसल, रिहाना एक जानी-मानी हॉलीवुड सिंगल हैं। वह जब भी परफ़ॉर्म करतीं हैं तो अपनी पूरी म्यूज़िकल टीम के साथ ही परफ़ॉर्म करतीं हैं। यही वजह है कि वह अपनी पूरी टीम के साथ जामनगर पहुँची है और सभी का लगेज भी एक साथ आया है। जिसे देखकर यही लग रहा है कि इतना सारा सामान तो दहेज में दूल्हन के ससुराल जाता है।

अंबानी परिवार हमेशा से ही अपने मेहमानों की अच्छे से मेहमानवाज़ी करते हैं। तो उन्होंने रिहाना के जामनजर में ट्रेवलिंग के लिए स्पेशल एनिमल कार का इंतज़ार करवाया है। तो वहीं इस वक्त गुजरात के जामनगर में दुनिया भर से तमाम बड़ी हस्तियों के साथ फिल्मी और म्यूजिक दुनिया के सितारों की धूम मची हुई है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे इस शहर में आयोजित एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी है। जिसका हिस्सा बनने पहुंची हैं तमाम हस्तियां। जिनमें हॉलीवुड की मशहूर सिंह रिहाना से लेकर बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंच चुके हैं। इस खास मौके के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मशहूर सिंगर रिहाना की टीम और इस प्री वेडिंग के लिए उनकी धमाकेदार तैयारियों की झलक दिख रही हैं।

रिहाना की टीम ने जैसे ही जामनगर में एंट्री की उन्हें लेकर जमकर चर्चा होने लगी है। हालांकि, इस वक्त सबसे अधिक चर्चा रिहाना के लगेज को लेकर हो रही है जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि ये सामान रिहाना के हैं। इस वीडियो में कई सारे ट्रक एक लाइन से निकलते दिख रहे हैं जिसपर पैक्ड सामान नजर आ रहा है। अब इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि जामनगर में कुछ ऐसा होनेवाला है जो अब तक शायद इससे पहले इंडियन शादी में कभी न हुआ।

इस वीडियो को देखकर लोग कई सारे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। लोगों ने कहा है- ऐसा लग रहा है कि उन्होंने घर ही शिफ्ट कर लिया। एक यूजर ने कहा- कोई इन्हें बताओ कि बहन यहां पर्मानेंट नहीं रहना है जामनगर में। कुछ ने कहा- क्या ये इंडिया शिफ्ट हो रहीं? पूरा सोशल मीडिया पर रिहाना के आने की ही बातें हो रही है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
broken clouds
32.7 ° C
32.7 °
32.7 °
70 %
2.8kmh
56 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
33 °
Tue
27 °

Most Popular