13.1 C
New Delhi
Monday, November 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटRaveena Tandon: राशा, छाया और मेघना ने मां रवीना टंडन ने साथ...

Raveena Tandon: राशा, छाया और मेघना ने मां रवीना टंडन ने साथ में किया रैंप वॉक

Raveena Tandon: ‘टिप-टिप बरसा पानी’ फ़ेम एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दिखाई अपनी तीनों बेटियों की झलक। राशा, छाया और मेघना ने मां रवीना टंडन ने साथ में किया रैंप वॉक।

Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी तीनों बेटियों के साथ रैंप पर चार चाँद लगा दिए। उन्होंने राशा, छाया और मेघना के साथ रैंप वॉक करके सभी का दिल जीत लिया। ‘प्राउड मॉम’ रवीना अपनी तीनों बेटियों से बेहद प्यार करतीं हैं। इस बात की झलक रैंप वॉक के दौरान देखने को मिली। रवीनाअपनी तीनों बेटियों को हमेशा सपोर्ट करती हैं। रवीना ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि उनकी बेटी राशा को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पसंद नहीं है।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन अपनी एक्टिंग और पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2004 में अनिल थडानी से शादी की और उनका एक खुशहाल परिवार है, जिसमें उनके बच्चे राशा, रणबीरवर्धन और उनकी गोद ली हुई बेटियां, मेघना और छाया शामिल हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस बात की झलक दिखाई कि कैसे उनकी बेटियां एक-दूसरे से प्यार करती हैं और हमेशा सपोर्ट के लिए मौजूद रहती हैं। वीडियो में उनकी तीनों बेटियां एक साथ रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं।

(Raveena Tandon) अपनी बेटियों के साथ गोवा में थीं और उन्होंने साथ में बिताए खुशी के पलों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस दौरान रवीना पीली ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं, जबकि उनकी बेटियां ट्रेडिशनल कपड़ों में काफी सुंदर लग रही थीं।रवीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इन लाजवाब फ़ोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘हमें एक-दूसरे का साथ मिल गया।’ वैसे रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वह अक्सर अपनी रील्स शेयर करती रहती हैं।

जहां ये पोस्ट यकीनन दिल जीत रही है, वहीं रवीना ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि उनकी बेटी राशा को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पसंद नहीं है। क्योंकि राशा को अपनी पर्सनल लाइफ़ सोशल मीडिया पर दिखाना पसंद नहीं है। 

रवीना ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि ‘इसलिए, कभी-कभी, मैं इन्फ्लुएंसर्स और उनके पीछे पीछे रहने वालों से नाराज़ हो जाती हूं। लेकिन राशा हमेशा मुझसे कहती है, ‘मम्मा, आप ये रील नहीं बना सकतीं, ये बेकार है!’ लेकिन मुझे यह पसंद है।’ इसके अलावा जब रवीना ने ‘लुकिंग लाइक ए वॉव’ ट्रेंड पर रील बनाई थी तो उनकी बेटी राशा को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था।

वर्कफ्रंट पर, रवीना हाल ही में वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में दिखाई दीं थी। अब रवीना जल्द ही फिल्म ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट, ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी दिखाई देंगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फ़िल्म में रवीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त और कई एक्टर्स धमाल मचाते नज़र आएँगे। यहीं नहीं हो सकता है कि केजीएफ के तीसरे पार्ट में भी रवीना का बेहतरीन रोल देखने को मिले।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
71 %
1.5kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
26 °

Most Popular