31.2 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeएंटरटेनमेंटRashmika Mandanna: ’एनिमल’ के बाद नेशनल क्रश रश्मिका के हाथ लगी मेगाबजट...

Rashmika Mandanna: ’एनिमल’ के बाद नेशनल क्रश रश्मिका के हाथ लगी मेगाबजट फ़िल्म

Rashmika Mandanna: फिल्म एनिमल में धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस के बाद रश्मिका मंदाना के हाथ मेगा बजट फ़िल्म लगी है। जानिए इस बार रश्मिका किस एक्टर के साथ करेंगी धमाल।

Rashmika Mandanna: फिल्म एनिमल के बाद नेशनल क्रेश रश्मिका मंदाना के पास फ़िल्मों की लाइन लग गई है। लेकिन रश्मिका कोई भी फ़ैसला जल्दबाज़ी में नहीं लेती हैं। यही वजह है कि उनकी साल में एक ही फ़िल्म आए लेकिन वो धमाकेदार होती है। एनिमल के बाद रश्मिका के हाथ इससे भी ज़्यादा मेगाबजट फ़िल्म का ऑफ़र आया है।

रश्मिका की अपकमिंग फ़िल्म एक्टर प्रभास के साथ होगी। यह एक बड़े प्रोजेक्ट की फ़िल्म है। हालाँकि प्रभास के पास कई प्रोजेक्ट कि फ़िल्में हैं। जिनमें ‘कल्कि 2898 AD’, ‘सलार 2’ और ‘स्पिरिट’ शामिल है। अब आप सोच रहें होंगे कि आख़िर इन तीनों में से रश्मिका की जोड़ी प्रभास के साथ किस फ़िल्म में नज़र आने वाली है। बता दें कि प्रभास और रश्मिका की अपकमिंग फ़िल्म को संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित करेंगे। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘स्पिरिट’ है। सूत्रों की मानें तो लीड रोल के लिए इस फ़िल्म में रश्मिका की एंट्री हो गई है।

‘सलार’ से धमाल मचाने के बाद प्रभास की फ़िल्मों को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। प्रभास की तीनों ही अपकमिंग फ़िल्म काफ़ी धमाकेदार होने वाली है क्योंकि इन इस वक्त एक्टर के पास तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। तीनों बिग फ़िल्मों में सबसे पहले ‘स्पिरिट’ की शूटिंग शुरू होगी। इस फ़िल्म में प्रभास पुलिसवाले के रोल में नज़र आएँगे। जबकि रश्मिका के रोल के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों की माने तो फिल्म ‘स्पिरिट’ का बजट 400 करोड़ से ऊपर जा सकता है। संदीप रेड्डी वांगा बड़े स्केल पर इसे बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘एनिमल’ के बाद वो किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं।  

संदीप रेड्डी वांगा के साथ रश्मिका मंदाना ‘एनिमल’ में भी काम कर चुकी हैं। उनके हाथ में इस साल की सबसे बड़ी पिक्चर भी है, जो है ‘पुष्पा 2’। ये पहली बार होगा, जब प्रभास और रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे रोमांस करते नजर आएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म ‘स्पिरिट’ की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और 2026 तक इसे रिलीज किए जाने की तैयारी है। खैर, इन दिनों रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। अब भी पिक्चर का काफी हिस्सा शूट नहीं किया गया है, जिसके लिए तीन अलग-अलग यूनिट लगाई गई है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
63 %
2.2kmh
96 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular